Ranji Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं मिला मौका तो तेज गेंदबाज ने निकाली भड़ास, उमेश यादव ने मजबूत सौराष्ट्र के उड़ाए होश
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की। इसमें अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को जगह नहीं दी गई। उमेश यादव ने नजरअंदाज किए जाने के बाद अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। यादव ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। उमेश यादव ने रणजी ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को जवाब दिया और मजबूत सौराष्ट्र के हाल खस्ता कर दिए। उमेश यादव ने चार विकेट लिए, जिसकी मदद से विदर्भ ने सौराष्ट्र को केवल 206 रन पर ऑलआउट कर दिया।
उमेश यादव ने पारी के 25वें ओवर में विश्वराज जडेजा को आउट करके अपने विकेटों का खाता खोला। तेज गेंदबाज ने कहर बरपाती गेंदें डालना जारी रखी और जल्द ही शेल्डन जैक्सन को ध्रूव शौरे के हाथों कैच आउट करा दिया। यादव यही नहीं रुके। उन्होंने लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane की भारतीय टीम में वापसी मुश्किल, रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार फैंस को निराश करके लौटे पवेलियन
सौराष्ट्र 206 रन पर ऑलआउट
यादव ने अर्पित वसावड़ और प्रेरक मांकड को लगातार दो गेंदों में अपना शिकार बनाया। यादव की घातक गेंदबाजी के कारण सौराष्ट्र का स्कोर 153/6 हो गया था। उमेश यादव की सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने सटीक लाइन-लेंथ और गति के साथ गेंदबाजी की। यादव ने अपनी दमदार गेंदबाजी से विदर्भ को फ्रंट सीट पर ला दिया। इसके अलावा आदित्य सरवटे और हर्ष दुबे ने दो-दो विकेट लिए। आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।