Move to Jagran APP

Ranji Trophy: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट टीम में नहीं मिला मौका तो तेज गेंदबाज ने निकाली भड़ास, उमेश यादव ने मजबूत सौराष्‍ट्र के उड़ाए होश

इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की। इसमें अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को जगह नहीं दी गई। उमेश यादव ने नजरअंदाज किए जाने के बाद अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। यादव ने सौराष्‍ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 19 Jan 2024 09:32 PM (IST)
Hero Image
उमेश यादव ने सौराष्‍ट्र के खिलाफ चार विकेट लिए
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को इंग्‍लैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। उमेश यादव ने रणजी ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को जवाब दिया और मजबूत सौराष्‍ट्र के हाल खस्‍ता कर दिए। उमेश यादव ने चार विकेट लिए, जिसकी मदद से विदर्भ ने सौराष्‍ट्र को केवल 206 रन पर ऑलआउट कर दिया।

उमेश यादव ने पारी के 25वें ओवर में विश्‍वराज जडेजा को आउट करके अपने विकेटों का खाता खोला। तेज गेंदबाज ने कहर बरपाती गेंदें डालना जारी रखी और जल्‍द ही शेल्‍डन जैक्‍सन को ध्रूव शौरे के हाथों कैच आउट करा दिया। यादव यही नहीं रुके। उन्‍होंने लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane की भारतीय टीम में वापसी मुश्किल, रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार फैंस को निराश करके लौटे पवेलियन

सौराष्‍ट्र 206 रन पर ऑलआउट

यादव ने अर्पित वसावड़ और प्रेरक मांकड को लगातार दो गेंदों में अपना शिकार बनाया। यादव की घातक गेंदबाजी के कारण सौराष्‍ट्र का स्‍कोर 153/6 हो गया था। उमेश यादव की सबसे अच्‍छी बात यह रही कि उन्‍होंने सटीक लाइन-लेंथ और गति के साथ गेंदबाजी की। यादव ने अपनी दमदार गेंदबाजी से विदर्भ को फ्रंट सीट पर ला दिया। इसके अलावा आदित्‍य सरवटे और हर्ष दुबे ने दो-दो विकेट लिए। आदित्‍य ठाकरे और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

विदर्भ के हुए खस्‍ता हाल

सौराष्‍ट्र को 206 रन पर ऑलआउट करने के बाद विदर्भ की पारी भी लड़खड़ा गई और दिन का खेल समाप्‍त होने तक उसने 19 ओवर में 26 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। विदर्भ अभी सौराष्‍ट्र के स्‍कोर से 180 रन पीछे है, जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। बता दें कि उमेश यादव ने फर्स्‍ट क्‍लास करियर में 116 मैचों में 356 विकेट लिए हैं। इसके अलावा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उमेश यादव ने 57 टेस्‍ट में 170 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin के निशाने पर होंगे कई रिकॉर्ड्स, ये कारनामा करने वाले बनेंगे नंबर-1 भारतीय गेंदबाज