Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Virat Kohli 500th International Match: ऐसे बने कोहली 'द रन मशीन'; आंकड़ों के हिसाब से क्रिकेट करियर पर एक नजर

Virat Kohli 500th International Match विराट कोहली ने अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और टीम को जीत दिलाई। इसी समय तय हो गया था कि वह अपने खेल से एक दिन महान क्रिकेटर बनेंगे। 2010 में ही उन्होंने दशकों के रिकॉर्ड तोड़ने शुरु कर दिए। फैंस ने उन्हें आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द डिकेड बनते हुए देखा।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 20 Jul 2023 12:09 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli 500th International Match WI vs IND

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार को दो टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 500वां मैच खेलेंगे (Virat Kohli 500th International Match)। 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली आज भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं।

विराट (Virat Kohli Record) ने भारत के लिए 110 टेस्ट मैच खेल हैं, जिसमें उन्होंने 48.88 की औसत से 8,555 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। उनकी टेस्ट की सर्वोच्च पारी 254 नाबाद है। वह टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं 7 दोहरे शतक

विराट ने कुल 7 दोहरे शतक लगाए हैं। जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा दोहरे शतक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने लगाए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक लगाए हैं। टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। इनमें से विराट ने 40 जीते हैं, केवल 17 हारे और 11 ड्रा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं।

दूसरे सबसे ज्याद रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

274 वनडे मैचौं में विराट कोहली ने 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कुल मिलाकर, वह वनडे क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज विराट

विराट इतिहास में सबसे तेज 8000 रन (175 पारी), 9000(194 पारी), 10,000 रन (205 पारी), 11,000 रन (222 पारी) और 12,000 रन (242पारी) बनाने वाले वनडे खिलाड़ी हैं। अनुभवी बल्लेबाज ने T2OI प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 115 मैच में 52.73 की औसत से 4,0008 रन बनाए हैं। कोहली ने टी20 में एक शतक और 37 अर्धशकत जड़े हैं।

ऐसे बने कोहली 'द रन मशीन'

विराट ने 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 558 पारियों में 53.48 की औसत से 25,461 रन बनाए हैं। उन्होंने 75 शतक और 131 अर्धशतक जड़े हैं। वह क्रिकेट इतिहास के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 2000 के बाद किसी भी बल्लेबाज ने उतनी तेजी से रन नहूीं बनाए हैं, जितनी तेजी से विराट कोहली ने रन बनाए हैं। इसलिए क्रिकेट फैंस उन्हें रन मशीन कोहली कहके बुलाते हैं।