Virat Kohli: विराट कोहली का ट्विटर पर जलवा, 50 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बने
दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकटरों में से एक विकेट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 211 मीलियन है तो वहीं फेस बुक पर इसकी संख्या 49 मीलियन है। कोहली के कुल सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो उनके 310 मीलियन फॉलोअर इस वक्त हैं।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 04:12 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में कमाल की वापसी करते हुए ना सिर्फ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि अपनी लय भी हासिल कर ली। सुपर 4 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली उससे उनके शतक का सूखा भी तीन साल के बाद खत्म हो गया। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अब विराट कोहली के लिए एक शानदार खबर सामने आई और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 50 मीलियन के पार हो गई। कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 50 मीलियन हो गई।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकटरों में से एक विकेट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 211 मीलियन है तो वहीं फेस बुक पर इसकी संख्या 49 मीलियन है। कोहली के कुल सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो उनके 310 मीलियन फॉलोअर इस वक्त हैं। उनके फॉलोअर की संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पसंद करने वाले लोगों की कमी नहीं है।
विराट कोहली की बात करें तो वो एशिया कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मो. रिजवान के बाद रहे। एशिया कप के दौरान कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 71वां शतक लगाया और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोटिंग की बराबरी की। यही नहीं ये विराट कोहली का टी20 प्रारूप में पहला इंटरनेशनल शतक भी रहा। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेली थी जो भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर भी था। कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम की थी। इसके अलावा इस पारी के दम पर विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 24,000 रन भी पूरे किए थे।