Virat Kohli Birth Day: बर्थडे के दिन सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे विराट कोहली, ईडन गार्डन्स में मना जश्न ही जश्न
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर कोहली ने एक साल पहले ऐसा काम किया था जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। कोहली ने पिछले साल अपने बर्थडे के दिन वनडे वर्ल्ड कप में शतक जमाया था और इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से माना जाता रहा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स उनके बल्ले से टूटेंगे। कोहली ने ऐसा करके भी दिखाया है। आज ही के दिन यानी पांच नवंबर को कोहली ने सचिन के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली ने शतक जमाया था और बड़ा काम किया था। ये शतक इसलिए खास था क्योंकि इससे कोहली ने सचिन के 49 वनडे शतकों की बराबरी की थी और ये काम उन्होंने अपने जन्मदिन पर किया था। पांच नवंबर को कोहली का जन्मदिन है।
पिछले साल भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी। हालांकि, कोहली ने इस वर्ल्ड कप में सचिन की पहले बराबरी की और फिर उनसे आगे निकल गए।यह भी पढ़ें- Virat Kohli Net Worth: कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं किंग कोहली? क्रिकेट के अलावा जानिए क्या है कमाई का जरिया
ईडन गार्डन्स में हुआ धमाका
पांच नवंबर यानी अपने जन्मदिन के मौके पर कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने बल्ले से गजब धमाके किए। सामने थी साउथ अफ्रीका की टीम जो इस वर्ल्ड कप में दमदार खेल दिखा रही थी। इस टीम को हराना आसान नहीं था, लेकिन कोहली का बल्ला चला और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कांप उठे। कोहली ने इस मैच में शतक जमाया और सचिन के 49 शतक की बराबरी करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में मास्टर-ब्लास्टर के साथ नंबर-1 की कुर्सी पर बैठ गए।
कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी जिसमें 10 चौके शामिल थे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए थे। इन दोनों की पारियों के दम पर भारत ने पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा के कहर के सामने साउथ अफ्रीकी टीम टिक नहीं सकी और महज 83 रनों पर ढेर हो गई। जडेजा ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के हिस्से दो-दो विकेट आए। मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।Happy Birthday Virat Kohli 🧿❤️🎉🥳🎂#HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/qmSZks0Kjn
— Satyam Maurya (@Satyam0001m) November 5, 2024
10 दिन बाद तोड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। 15 नवंबर को सेमीफाइनल में उसका सामना न्यूजीलैंड से था। जन्मदिन के 10 दिन बाद कोहली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरे और सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। इस मैच में कोहली ने शतक जमाया और इसी के साथ उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इसे अपने नाम कर लिया। ये काम कोहली ने सचिन के सामने ही किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली न 117 रन बनाए थे। अय्यर ने 105 रन बनाए थे और भारत ने 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड 327 रन ही बना पाया था।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: 36 साल के हुए कोहली, देखिए उनके टॉप-10 रिकॉर्ड जो बनाते हैं उन्हें क्रिकेट के 'किंग'