IND vs BAN: प्रैक्टिस सेशन में दिखा विराट कोहली का रौद्र रूप, छक्का जड़कर कर दिया भारी नुकसान
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम का चेन्नई में कैंप लगा हुआ है। भारतीय टीम इस कैंप में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। टीम इंडिया की तैयारी का आज तीसरा दिन है। इस बीच विराट कोहली का एक शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम का चेन्नई में कैंप लगा हुआ है। भारतीय टीम इस कैंप में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। टीम इंडिया की तैयारी का आज तीसरा दिन है।
इस बीच विराट कोहली का एक शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने एक शॉट से भारी नुकसान कर दिया है।
ड्रेसिंग रूम की दीवार टूट गई
दरअसल विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान शानदार सिक्स लगाया। इस गेंद से ड्रेसिंग रूम की दीवार ही टूट गई। इसका फोटो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली जमकर पसीना बहा रहे हैं।उन्होंने कैंप में पहले दिन 45 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। दूसरी दिन भी किंग कोहली ने नेट्स में अभ्यास किया था। इस दौरान उन्होंने कई बड़े-बड़े शॉट लगाए थे। आज कैंप का तीसरा दिन है। विराट कोहली हाल ही में लंदन से सीधे चेन्नई पहुंचे थे। इसके बाद से ही वह रेड बॉल का अभ्यास कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 8 महीने बाद टेस्ट खेलते नजर आएंगे Virat Kohli, चेन्नई में 45 मिनट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी; बुमराह ने भी बिखेरा जलवा
Virat Kohli broke the wall of Team India dressing room at Chepauk during the practice session 🤯🔥 pic.twitter.com/A1IEG64Ms8
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 15, 2024
विराट कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन
- विराट कोहली की लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है।
- उन्होंने आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
- टेस्ट में विराट के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 113 टेस्ट की 191 पारियों में 8848 रन बनाए हैं।
- इस दौरान उनकी औसत 49.15 की और स्ट्राइक रेट 55.56 की रही है।
- टेस्ट में विराट कोहली ने 30 अर्धशतक के साथ ही 29 शतक भी लगाए हैं।
- क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है।