Move to Jagran APP

Virat Kohli ये तो हद हो गई...पहले बल्‍ले से फेल, फिर फील्डिंग में बिगाड़ा खेल; लोग बोले- 'लंदन जाने की जल्‍दी है'

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट की पहली पारी में विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट जल्‍दी खो दिए। यशस्‍वी जायसवाल और देवदत्‍त पडिक्‍कल ने कोई रन नहीं बनाया। इसके बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली भी बल्‍ले से फेल रहे। वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु सके।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 22 Nov 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली से नहीं पकड़ा गया कैच। इमेज- एक्‍स
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट की पहली पारी में विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट जल्‍दी गंवा दिए।

यशस्‍वी जायसवाल और देवदत्‍त पडिक्‍कल का खाता नहीं खुला। इसके बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली भी बल्‍ले से फेल रहे। वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु सके। ऐसे में उनकी खूब आलोचना हो रही है।

विराट ने बनाए 5 रन

कोहली ने 41.67 की स्‍ट्राइक रेट से 12 गेंदों पर 5 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। जोश हेजलवुड की गेंद पर उस्‍मान ख्‍वाजा ने विराट कोहली का कैच लपका। बल्‍ले से फेल होने के बाद विराट ने फील्डिंग में भी काम खराब किया।

आसान सा कैच भी छोड़ा

ऑस्‍ट्रेलिया की पारी का तीसरा ओवर भारतीय कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने किया। ओवर की 5वीं गेंद मार्नस लाबुशेन के बल्‍ले का किनारा लेकर स्पिल पर तैनात विराट कोहली के हाथों में गई। कोहली ने गेंद को पकड़ा भी, लेकिन अंतिम समय में यह उनके हाथ से छूट गई। साथी प्‍लेयर्स ने तो कैच का जश्‍न मनाना भी शुरू कर दिया था, लेकिन विराट ने इशारा किया कि कैच पूरा नहीं हुआ है।

इस साल टेस्‍ट में रहे फेल

  • इस साल विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
  • कोहली ने 2024 में 7 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
  • जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्‍होंने 46, 12 रन बनाए थे।
  • इसके बाद बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट में उन्‍होंने 23 (6, 17) और दूसरे टेस्‍ट में 76 (47, 29*) रन बनाए थे।
  • न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में विराट का खाता तक नहीं खुला था।
  • हालांकि, दूसरी पारी में उन्‍होंने 70 रन बनाए थे।
  • न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्‍ट में विराट कोहली फेल रहे थे।
  • पुणे टेस्‍ट में उन्‍होंने 18 (1, 17) और वानखेड़े में 5 (4, 1) रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया में गंभीर से हुई भारी मिस्‍टेक, युवाओं पर भरोसा पड़ा भारी; सुधार न करने पर होगा नुकसान

इस साल टेस्‍ट में विराट कोहली का प्रदर्शन

  • साउथ अफ्रीका: 58 रन
  • बांग्‍लादेश: 23 रन
  • बांग्‍लादेश: 76 रन
  • न्‍यूजीलैंड: 70 रन
  • न्‍यूजीलैंड: 18 रन
  • न्‍यूजीलैंड: 5 रन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'विराट तूने क्या किया, डुबो दी टीम की नैया', बड़ी जिम्मेदारी निभाने में फेल हो गए 'किंग'