IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में Virat Kohli मचाएंगे गदर, नाम जुड़ेगी एक और उपलब्धि; बेमिसाल रिकॉर्ड देख टेंशन में इंग्लिश खेमा
विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक खूब पसंद है। कोहली इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बल्ला थामकर अब तक कुल 50 पारियों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान विराट ने 42.36 की औसत से 1991 रन जड़े हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमा चुके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज में इंग्लिश टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द विराट कोहली (Virat Kohli) रहेंगे। किंग कोहली का बल्ला हर फॉर्मेट में इस समय में जमकर बोल रहा है।
विराट का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। कोहली अपनी धरती पर अंग्रेजों के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में और भी खूंखार हो जाते हैं। यही वजह है कि इंग्लिश टीम विराट के बेमिसाल आंकड़ों को देखकर टेंशन में आ गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ जमकर बोलता है कोहली का बल्ला
विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक खूब पसंद है। कोहली इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बल्ला थामकर अब तक कुल 50 पारियों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान विराट ने 42.36 की औसत से 1991 रन जड़े हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमा चुके हैं।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ने किया Harry Brook के रिप्लेसमेंट का एलान, इस बल्लेबाज को मिली टीम में जगह; साल 2021 में बुरी तरह रहा था फ्लॉप
भारत में और भी खूंखार किंग कोहली
विराट कोहली का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ भारत में और भी जबरदस्त रहा है। किंग कोहली ने अपनी सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने 56.38 की औसत से 1015 रन बनाए हैं।विराट के नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर 152 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लेंगे। कोहली यह मुकाम हासिल करने वाले भारत की ओर से चौथे बल्लेबाज होंगे। विराट से पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही अपने नाम कर सके हैं। विराट 9 चौके लगाते ही टेस्ट क्रिकेट में 1 हजार चौके भी पूरे कर लेंगे।