Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा काम आसान करने के लिए शुक्रिया', Virat Kohli ने चेतेश्‍वर पुजारा के लिए की स्‍पेशल पोस्‍ट, बताया कैसे पुज्‍जी ने की हेल्‍प

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:44 PM (IST)

    चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया था। पुजारा ने अपने करियर में 100 से ज्‍यादा टेस्‍ट मुकाबले खेले। उन्‍होंने राहुल द्रविड़ के संन्‍यास के बाद 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी की और अपनी जगह पक्‍की की। वह सालों तक भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ बने रहे। पुजारा के संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।

    Hero Image
    लंबे समय तक साथ खेले पुजारा-कोहली। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया था। पुजारा ने अपने करियर में 100 से ज्‍यादा टेस्‍ट मुकाबले खेले। उन्‍होंने राहुल द्रविड़ के संन्‍यास के बाद 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी की और अपनी जगह पक्‍की की। वह सालों तक भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ बने रहे। पुजारा के संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। वर्तमान से लेकर पूर्व क्रिकेटर ने उनको बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली का रिएक्‍शन आया सामने

    पुजारा के संन्यास के 2 दिन बाद विराट कोहली का रिएक्‍शन सामने आया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने पुजारा के संन्‍यास को लेकर इंस्‍टाग्राम पर एक स्‍टोरी शेयर की। इतना ही नहीं विराट ने पुजारा का आभार भी जाया। विराट कोहली ने स्टोरी पर लिखा, "चौथे नंबर पर मेरा काम आसान करने के लिए शुक्रिया पुज्जी। आपका करियर शानदार रहा है। बधाई हो और आगे के लिए शुभकामनाएं। ईश्वर आपका भला करे।"

    धोनी की कप्‍तानी में किया डेब्‍यू

    पुजारा ने 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उन्होंने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। 2014/15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट ने धोनी की जगह टेस्ट कप्तानी की और पुजारा ने ज्‍यादातर मैच विराट की कप्तानी में खेले। पुजारा ने 2018/19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत के सूखे को खत्म करने और उसे पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। सीरीज में वह टॉप स्कोरर थे, उन्‍होंने 521 रन बनाए थे।

    विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद भारत द्वारा खेली गई पहली ही सीरीज में पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। कुछ महीने बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई। 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर कर दिया गया। 2 साल बाद उन्‍होंने संन्‍यास ही ले लिया।

    यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने चुने 4 खतरनाक बॉलर जिनको खेलना होता था मुश्किल, एक तो है विश्व विजेता, नाम जानकर रह जाएंग दंग

    यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara की संन्यास के बाद भी बंद नहीं होगी आमदनी, BCCI की पेंशन से होगी मोटी कमाई