Virat Kohli को IPL 2008 से 2024 तक RCB की तरफ से कितनी मिली सैलरी? अब भी है इस चीज का इंतजार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से आगामी आईपीएल में फैंस को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। विराट कोहली पिछले कुछ समय से ब्रेक पर हैं और जल्द ही आईपीएल के जरिये उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी होगी। कोहली ने आरसीबी के साथ 16 साल पूरे कर लिए हैं और ऐसे में आपको बताएंगे कि उनकी सैलरी किस साल कितनी रही।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से फैंस को आगामी आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। कोहली पिछले कुछ समय से ब्रेक पर हैं और आईपीएल के जरिये उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी होगी। पता हो कि विराट कोहली ने आरसीबी के साथ 16 साल पूरे कर लिए हैं। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के उद्घाटन संस्करण (2008) में कोहली को खरीदा था।
विराट कोहली को अनुबंधित करना आरसीबी के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। स्टार बैटर ने अपने आईपीएल करियर के दौरान रिकॉर्ड्स बुक को तहस-नहस किया। कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में सात शतक ठोके हैं, जो कि किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ हैं। चलिए आपको बताते हैं कि विराट कोहली को 2008 से 2024 तक आरसीबी की तरफ से कितनी सैलरी मिली।
पहला चेक
विराट कोहली को आरसीबी ने 2008 आईपीएल में 12 लाख रुपये में खरीदा था। कोहली को अंडर-19 ड्राफ्ट से चुना गया था और तब उनकी बेस प्राइस महज 10 लाख रुपये थी। 2008, 2009 और 2010 यानी तीन सीजन तक कोहली को आरसीबी ने 12 लाख रुपये की सैलरी दी। इसके बाद चीजें बदल गईं।यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली की महानता घट गई है', हरभजन सिंह ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज के बारे में ये क्या कह दिया?
लखपति से बने करोड़पति
2011 सीजन से विराट कोहली की सैलरी में बड़ा बदलाव हुआ। आईपीएल 2011, 2012 और 2013 सीजन में आरसीबी ने विराट कोहली को 8.28 करोड़ रुपये की सैलरी दी। तब तक विराट कोहली को कप्तानी नहीं मिली थी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी लोगों को प्रभावित कर चुकी थी।कप्तान बनते ही बदला भाग्य
विराट कोहली को 2013 सीजन में आरसीबी का कप्तान बनाया गया। इस दौरान उनकी सैलरी में भी गजब की बढ़ोतरी हुई। आईपीएल 2014, 2015, 2016 और 2017 में स्टार बल्लेबाज कोहली को 12.5 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी ने सैलरी दी।