Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Virat Kohli को IPL 2008 से 2024 तक RCB की तरफ से कितनी मिली सैलरी? अब भी है इस चीज का इंतजार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली से आगामी आईपीएल में फैंस को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है। विराट कोहली पिछले कुछ समय से ब्रेक पर हैं और जल्‍द ही आईपीएल के जरिये उनकी प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी होगी। कोहली ने आरसीबी के साथ 16 साल पूरे कर लिए हैं और ऐसे में आपको बताएंगे कि उनकी सैलरी किस साल कितनी रही।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 12 Mar 2024 06:11 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली को मौजूदा समय में आरसीबी से 15 करोड़ रुपये सैलरी मिल रही है

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली से फैंस को आगामी आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है। कोहली पिछले कुछ समय से ब्रेक पर हैं और आईपीएल के जरिये उनकी प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी होगी। पता हो कि विराट कोहली ने आरसीबी के साथ 16 साल पूरे कर लिए हैं। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के उद्घाटन संस्‍करण (2008) में कोहली को खरीदा था।

विराट कोहली को अनुबंधित करना आरसीबी के लिए मास्‍टरस्‍ट्रोक साबित हुआ। स्‍टार बैटर ने अपने आईपीएल करियर के दौरान रिकॉर्ड्स बुक को तहस-नहस किया। कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने आईपीएल में सात शतक ठोके हैं, जो कि किसी बल्‍लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ हैं। चलिए आपको बताते हैं कि विराट कोहली को 2008 से 2024 तक आरसीबी की तरफ से कितनी सैलरी मिली।

पहला चेक

विराट कोहली को आरसीबी ने 2008 आईपीएल में 12 लाख रुपये में खरीदा था। कोहली को अंडर-19 ड्राफ्ट से चुना गया था और तब उनकी बेस प्राइस महज 10 लाख रुपये थी। 2008, 2009 और 2010 यानी तीन सीजन तक कोहली को आरसीबी ने 12 लाख रुपये की सैलरी दी। इसके बाद चीजें बदल गईं।

यह भी पढ़ें:  'विराट कोहली की महानता घट गई है', हरभजन सिंह ने आरसीबी के स्‍टार बल्‍लेबाज के बारे में ये क्‍या कह दिया?

लखपति से बने करोड़पति

2011 सीजन से विराट कोहली की सैलरी में बड़ा बदलाव हुआ। आईपीएल 2011, 2012 और 2013 सीजन में आरसीबी ने विराट कोहली को 8.28 करोड़ रुपये की सैलरी दी। तब तक विराट कोहली को कप्‍तानी नहीं मिली थी, लेकिन उनकी बल्‍लेबाजी लोगों को प्रभावित कर चुकी थी।

कप्‍तान बनते ही बदला भाग्‍य

विराट कोहली को 2013 सीजन में आरसीबी का कप्‍तान बनाया गया। इस दौरान उनकी सैलरी में भी गजब की बढ़ोतरी हुई। आईपीएल 2014, 2015, 2016 और 2017 में स्‍टार बल्‍लेबाज कोहली को 12.5 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी ने सैलरी दी।

सबसे ज्‍यादा सैलरी

आईपीएल 2018 से लेकर 2021 तक विराट कोहली ने आरसीबी में अपनी सर्वश्रेष्‍ठ कमाई की। कोहली को आईपीएल 2018, 2019, 2020 और 2021 में 17 करोड़ रुपये सैलरी मिली। कोहली ने आईपीएल में तरक्‍की के नए झंडे गाड़े थे।

आखिर क्‍यों हुई कटौती

आईपीएल 2022 में विराट कोहली की सैलरी में कटौती की गई। आरसीबी ने कारण दिया कि नीलामी में बेहतर बजट के कारण विराट कोहली की सैलरी कम की गई है। आईपीएल 2022, 2023 और 2024 यानी मौजूदा समय में विराट कोहली को आरसीबी की तरफ से 15 करोड़ रुपये सैलरी मिल रही है।

धमाल मचाने को तैयार विराट

बता दें कि विराट कोहली अगले कुछ दिनों में आरसीबी से जुड़ेंगे। 22 मार्च को सीएसके के खिलाफ आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच में विराट कोहली धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। वैसे, कोहली को अब भी आरसीबी के साथ पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है। उनकी कोशिश इस साल इस सूखे को खत्‍म करने की होगी।

यह भी पढ़ें: 'अगर कोहली का बल्ला चला तो RCB...' हरभजन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, अन्य टीमों को किया सावधान