IPL New Promo Video: 'हर घर बनेगा स्टेडियम'...विराट कोहली के IPL के नए प्रोमो ने मचाया धमाल
प्रोमो शोर स्क्वाड नाम से लांच किया गया है। इसमें आईपीएल प्रशंसकों के समूह को शोर मचाते हुए दिखाया गया है। प्रोमो के जरिए यह बताया गया है कि लोगों को इस बार स्टेडियम का मजा घर पर आने वाला है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 17 Mar 2023 08:33 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टाटा आईपीएल 2023 से पहले स्टार स्पोर्ट्स के नए प्रोमो 'शोर ऑन, गेम ऑन' ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। इस पर दर्शकों और प्रशंसकों ने अपनी खुशी जाहिर की है। टूर्नामेंट के आधिकारिक टेलीविजन ब्रॉडकास्टर ने अपने अगले प्रोमो का लांच किया है, जिसमें विराट कोहली यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'हर घर बनेगा स्टेडियम'। इस प्रोमो में विराट कोहली के अलावा और कोई खिलाड़ी नहीं है।
प्रोमो "शोर स्क्वाड" नाम से लांच किया गया है। इसमें आईपीएल प्रशंसकों के समूह को शोर मचाते हुए दिखाया गया है। प्रोमो के जरिए यह बताया गया है कि लोगों को इस बार स्टेडियम का मजा घर पर आने वाला है। TILT द्वारा निर्मित प्रोमो में परिवार के साथ IPL देखने के अनुभव और रोमांच को दर्शाया गया है। किंग कोहली ने प्रशंसकों को दोस्तों और परिवार के साथ टीवी पर टूर्नामेंट देखने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Aaye hai @imvKohli aur saath hai Shor Squad 🔊 🔊. Toh jab aap TV par dekhoge #TATAIPL2023, har ghar banega stadium!!
Watch TATA IPL LIVE on the Star Sports Network, starting 31st March.#IPLonStar #BetterTogether #ShorOn #GameOn pic.twitter.com/LPvAXsTB5n
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 17, 2023
31 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, और रवींद्र जडेजा जैसे शीर्ष क्रिकेटरों को लेकर विशेष प्रोमो का लांच करेगा। साथ ही #FanBanegaStar प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टाटा आईपीएल 2023, 31 मार्च 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक ब्लॉकबस्टर मैच के साथ शुरू होगा।28 मई को खेला जाएगा फाइनल
गौरतलब हो कि आईपीएल की 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें अगले दौर में जाएंगी। फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। फिलहाल सभी टीमें आईपीएल 2023 के लिए तैयार हैं। अगले सप्ताह के अंत तक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी कैंप में आने लगेंगे।यह भी पढ़ें- IPL 2023 Promo Video हुआ लांच, इस खास अंदाज में रोहित-हार्दिक-राहुल ने जीता फैंस का दिल, देखे Video