Move to Jagran APP

Virat Kohli Mother: कोहली के भाई ने मां की खराब सेहत की खबर को बताया फेक, पोस्ट शेयर कर लोगों को बताई सच्चाई

विराट कोहली के भाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी मां सरोज कोहली की तबीयत बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने मां की खराब सेहत की खबर को फेक बताया है। उन्होंने लोगों से ये अपील भी कि हैं कि वह झूठी अफवाहों पर यकीन ना करें। बता दें कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से निजी वजह के चलते बाहर हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 31 Jan 2024 03:46 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli Mother: कोहली के भाई ने मां की खराब सेहत की खबर को बताया फेक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Mother: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर जब यह खबर आई कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, तो उस वक्त फैंस का दिल मानो टूट सा गया। रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भी किंग कोहली को न्यौता दिया गया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे और अचानक उनके शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था।

Virat Kohli Mother: कोहली मां की सेहत की वजह से शुरुआती दो टेस्ट से हुए बाहर?

दरअसल, बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि विराट कोहली निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

किंग कोहली के अचानक बाहर होने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैली, जिसमें हाल ही में ये खबर आई थी कि विराट अपनी मां (Virat Kohli Mother Health) की खराब सेहत की वजह से हैदराबाद टेस्ट से बाहर हुए। अब कोहली के भाई ने इस खबर को फेक बताया और पूरी सच्चाई बताई है कि उनकी मां की सेहत बिल्कुल ठीक हैं।

यह भी पढ़ें:

ICC Test Rankings में ओली पोप ने लगाई लंबी छलांग, पहला टेस्ट खेले बिना ही Virat को हुआ फायदा, विलियमसन की बादशाहत बरकरार

विराट कोहली के भाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी मां सरोज कोहली की तबीयत बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने मां की खराब सेहत की खबर को फेक बताया है। उन्होंने लोगों से ये अपील भी कि हैं कि वह झूठी अफवाहों पर यकीन ना करें।

यह भी पढ़ें: Asian Cricket Council: Jay Shah लगातार तीसरी बार बने ACC के अध्यक्ष, एक साल के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल

बता दें कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, जिसमें टीम इंडिया को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Vikas Kohli (@vk0681)