Move to Jagran APP

कोहली से पीछे रह गए शाहरुख खान और रणवीर सिंह, एमएस धोनी आस-पास तक नहीं, इस मामले में असली किंग बने विराट

विराट कोहली मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उनकी गिनती महान बल्लेबाजों में होती है। अपनी बल्लेबाजी से कोहली ने मैदान के अंदर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं लेकिन कोहली मैदान के बाहर भी छाए रहते हैं। एक ताजा रिपोर्ट में कोहली ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और रणवीर सिंह को पीछे छोड़ दिया है। इस रिपोर्ट में एमएस धोनी तो कोहली के आस-पास तक नहीं हैं।

By Agency Edited By: Abhishek Upadhyay Published: Tue, 18 Jun 2024 09:00 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2024 09:00 PM (IST)
विराट कोहली निकले बॉलीवुड हस्तियों से आगे

 पीटीआई, मुंबई: क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली 2023 में 22.79 करोड़ अमेरिकी डालर के ब्रांड मूल्य के साथ भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बन गए हैं। सलाहकार कंपनी क्रॉल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कोहली ने रणवीर सिंह को पीछे छोड़ते हुए 2022 के 17.69 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के मुकाबले 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। रणवीर सिंह 20.31 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

इससे पिछले साल वह पहले स्थान पर थे। क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट 2023 के अनुसार कोहली की ब्रांड मूल्य अब भी 2020 के 23.77 करोड़ डालर के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है।'जवान' और 'पठान' जैसी फिल्मों की सफलता पर सवार होकर 58 वर्षीय अभिनेता शाह रुख खान 2023 में ब्रांड मूल्य के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें- 'मैं तो ऐसा ही करूंगा', फैन से लड़ाई मामले में हारिस रऊफ ने पेश की सफाई, पाकिस्तानी गेंदबाज ने बताई लड़ाई की वजह

शाहरुख खान का जलवा

इस दौरान उनका कुल ब्रांड मूल्य 12.07 करोड़ डॉलर था। खान का ब्रांड मूल्य 2022 में 5.57 करोड़ डॉलर था और वह इस सूची में दसवें स्थान पर थे। मूल्यांकन सलाहकार सेवाओं के लिए फर्म के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने कहा कि खान 2020 के बाद पहली बार भारत के शीर्ष पांच ब्रांड सेलिब्रिटी बने हैं। खान की इस जोरदार बढ़त के कारण अन्य हस्तियां सूची में पीछे खिसक गई हैं।

इसमें अक्षय कुमार 2022 के तीसरे स्थान से 2023 में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनका ब्रांड मूल्य 11.17 करोड़ डॉलर है। इसी तरह आलिया भट्ट 10.11 करोड़ डालर के ब्रांड मूल्य के साथ चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गईं। दीपिका पादुकोण 2023 में 9.6 करोड़ डॉलर के साथ छठे स्थान पर रहीं।

धोनी किस नंबर पर?

साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले एमएस धोनी 9.58 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में सातवें स्थान पर रहे। सचिन तेंदुलकर 9.13 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में आठवें स्थान पर बने हुए हैं। सलमान खान इस सूची में दसवें स्थान पर हैं। शीर्ष 25 सेलिब्रिटी का कुल ब्रांड मूल्य 2023 में 1.9 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत अधिक है। शीर्ष 25 सेलिब्रिटी में अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 'मेगी मैन से हिटमैन', Rohit Sharma ने बहुत मुश्किल से अपनी बॉडी को किया ठीक, भारतीय कप्‍तान की फिटनेस जर्नी का हुआ खुलासा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.