Virat Kohli ने संन्यास की अफवाहों का किया खंडन, बताया IPL में कब तक RCB के लिए खेलेंगे
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में बहुत बड़ा हिंट दिया है कि वह 2027 तक क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर अपनी टीम इंडिया की योजनाओं का जिक्र नहीं किया लेकिन अगर वह फिट रहते हैं तो वह भारत के लिए 2027 तक खेलेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मिशन आरसीबी को कम से कम एक आईपीएल खिताब दिलाना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli RCB IPL 2025। आईपीएल में आरसीबी की टीम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, क्योंकि फैंस के फेवरेट विराट कोहली इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। साल 2008 से अभी तक विराट कोहली आरसीबी के साथ बने हुए हैं। हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए सामने आई रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
35 साल के किंग कोहली को शानदार प्रदर्शन की वजह से फैंस से बेशुमार प्यार मिलता है। कोहली अपने करियर के अंत की ओर हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कब संन्यास लेंगे। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है।
Virat Kohli ने बताया कब तक RCB के लिए खेलेंगे?
दरअसल, मौजूदा समय में भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली की फॉर्म में गिरावट आई है, लेकिन अगर वह जल्द फॉर्म में वापसी नहीं करते, तो चयनकर्ताओं पर उनके करियर को लेकर फैसला लेने का दबाव बढ़ सकता है। इस बीच कोहली ने अपने संन्यास को लेकर अफवाहों का खंडन किया है।
कोहली ने हाल ही में बड़ा हिंट दिया है कि वह 2027 तक क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर अपनी टीम इंडिया की योजनाओं का जिक्र नहीं किया, लेकिन अगर वह खेलते रहे और फिट रहते हैं, तो वह भारत के लिए 2027 का विश्व कप जीतने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: विराट कोहली का बैट साबित हुआ 'पनौती'! बिना गेंद खेले ही रन आउट हुआ बल्लेबाज
इसके साथ ही कोहली ने 'RCB बोल्ड डायरीज' में कहा कि इस चक्र के अंत तक, मैं RCB के लिए 20 साल खेल चुका होऊंगा और यह मेरे लिए बहुत खास महसूस होता है। उन्होंने इससे हिंट दिया कि वह कम से कम 2027 तक और खेलना चाहते हैं। बता दें कि कोहली ने आईपीएल में 131 के स्ट्राइक रेट से अभी तक आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 8000 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं।
कोहली ने आगे कहा,
"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक ही टीम के लिए इतने साल खेलूंगा, लेकिन समय के साथ यह रिश्ता बहुत खास हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह IPL में किसी और टीम के लिए नहीं खेलते। कोहली ने कहा, मैं खुद को RCB के अलावा कहीं और नहीं देखता और मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ। मुझे इस नीलामी में एक मजबूत नई टीम बनाने का मौका मिला है, और हम फ्रैंचाइजी और टीम के रूप में इसके लिए उत्साहित हैं।"