अमित मिश्रा के विवादित बयान के बाद RCB खिलाड़ी ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
कोहली की कप्तानी में 9 टेस्ट खेलने वाले अमित मिश्रा ने ये दावा किया है कि उनका और विराट का बॉन्ड समय के साथ कमजोर होता चला गया। उन्होंने साथ ही ये कहा कि कोहली ने अपने करियर के आगे बढ़ने के साथ फेम और पैसा हासिल किया जिससे उनके स्वभाव में बदलाव हुआ। साथ ही आईपीएल में नवीन उल हक के साथ हुए विवाद का भी खुलासा किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज यश दयाल ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की प्रशंसा की है। दयाल का यह दिल को छू लेने वाला मैसेज पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा के विवादास्पद बयान के बाद आया है। दयाल ने लिखा कि विराट कोहली के साथ खड़ा होना सम्मान की बात है।
दरअसल, अमित मिश्रा ने आरोप लगाया था कि कोहली के आक्रामक स्वभाव के कारण उनके कम दोस्त हैं और यह कोहली ही थे जिनके चलते RCB और LSG के बीच आईपीएल मैच के दौरान नवीन-उल-हक के साथ कहासुनी हुई थी। इस बयान के बाद यश दयाल ने अपने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तारीफ की।
यश दयाल की प्रशंसा
इसके अलावा यश दयाल ने कोहली के आरसीबी कप्तान के रूप में आखिरी मैच का एक ऑडियो इस्तेमाल करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। ब्रैक ग्राउंड में विराट कोहली को यह करते हुए सुना जा सकता है, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुझे नहीं पता कि इस पर रिएक्शन कैसा रहेगा, लेकिन मैंने हर बार इस फ्रेंचाइजी को 120 प्रतिशत दिया है, जो कि अब मैं एक खिलाड़ी के रूप में करूंगा।
View this post on Instagram
अमित मिश्रा ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो अनप्लग्ड में अमित मिश्रा ने कहा कि विराट कोहली ने लखनऊ और बेंगलुरू मैच के दौरान खिलाड़ियों को अपशब्द कहे। काइल मेयर्स पर भी स्लेजिंग की। नवीन उल हक को अपशब्द कहे। अमित मिश्रा ने कहा कि बहुत कुछ टाला जा सकता था, लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया।
यह भी पढे़ं- अमित मिश्रा ने तो विराट कोहली की पोल खोल दी, नवीन उल हक के साथ लड़ाई का बड़ा सच 2 साल बाद कर दिया बयां