IND vs AUS Test: Virat Kohli पहुंचे पर्थ, 6 साल पुराना कारनामा दोहराने पर नजरें; ‘कंगारुओं’ की हालत अभी से पतली!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों में सबसे पहले पर्थ पहुंचने वाले खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अपने साथियों से पहले उड़ान भरी और अब वह पर्थ पहुंच चुके हैं। 9 नवंबर को कोहली को अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Perth Record। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम दो गुटों में पर्थ के लिए रवाना हो रही है। आधी टीम बीती रात को पर्थ के लिए मुंबई एयरपोर्ट से निकली , तो बाकी टीम आज यानी 11 नवंबर को जाएगी।
इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का वीडियो वायरल हो रहा है। किंग कोहली सबसे पहले पर्थ पहुंच चुके हैं।
IND vs AUS 1st Test 2024: पर्थ पहुंचे Virat Kohli
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों में सबसे पहले पर्थ पहुंचने वाले खिलाड़ी बने। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अपने साथियों से पहले उड़ान भरी और अब वह पर्थ पहुंच चुके हैं। 9 नवंबर को कोहली को अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां वह फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए थे।
अब 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच खेलेगी, जिसके लिए टीम इंडिया का दूसरा ग्रुप आज पर्थ के लिए रवाना होगा।
Virat Kohli का पर्थ में ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली का पर्थ स्टेडियम में रिकॉर्ड अच्छा रहा हैं। उन्होंने इस मैदान पर केवल एक ही मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक निकला है। यह टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2018 के बीच खेला गया था, जिसमें किंग कोहली ने पहली पारी में 257 गेंदों पर 123 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: 'हमारे मामले में दखल ना दें..', Gautam Gambhir ने तीखा जवाब देकर कर दी रिकी पोंटिंग की बोलती बंद; आखिर था क्या माजरा?
उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी कोहली के पास थी और उन्होंने अपनी पार में 13 चौके और 1 छक्का जड़ा था। दूसरी पारी में कोहली 40 गेंदों पर 17 रन ही बना सके थे। हालांकि, उस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से मात दी थी।
Virat Kohli का ऑस्ट्रेलिया में हैं बेहतरीन रिकॉर्ड
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रिकॉर्ड कमाल का हैं। उन्होंने विदेशी धरती पर कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1352 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक भी निकले। किंग कोहली का इस दौरान सर्वोच्च स्कोर 169 रन का रहा। वहीं, अभी तक टेस्ट करियर में कोहली ने 118 टेस्ट मैच खेलते हुए 9040 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं।🚨📰 Virat Kohli is the first player from Team India to land in Australia ahead of the Border Gavaskar series !!
(TOI) #GautamGambhir #INDvsSA #JosButtler #INDvsAUS #Ponting #Perth #ChampionsTrophy #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/LsCuw5y61T
— Cricketism (@MidnightMusinng) November 11, 2024