IND vs BAN 1st Test: जीत के बाद 'दिल्ली के लड़कों' ने भरी उड़ान; एयरपोर्ट पर दिखे विराट, पंत और गंभीर
पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम की नजर कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले पर होगी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया। इसके बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम की नजर कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले पर होगी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया।
इसके बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। हालांकि, तीनों क्रिकेटर कानपुर गए हैं या दिल्ली यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच ली एंट्री
- दिल्ली के तीनों ही लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली, ऋषभ पंत और गौतम गंभीर चेन्नई एयरपोर्ट में एंट्री ले रहे हैं।
- इस दौरान वहां फैंस का जमावड़ा लग जाता है। सभी अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को कैमरे में कैद कर रहे हैं।
- कई लोग उनके साथ सेल्फी भी लेना चाहते हैं। इस दौरान विराट कोहली कुछ फैंस को ऑटोग्राफ देते हैं।
- कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों को एयरपोर्ट के अंदर ले जाया जाता है।
Virat Kohli, Rishabh Pant and Gautam Gambhir together left Chennai for Delhi 🥰❤️ pic.twitter.com/lsS7lbo8pg
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 22, 2024
4 दिन में खत्म हुआ टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 4 दिन में ही खत्म हो गया। सीरीज के दूसरे टेस्ट की शुरुआत 27 सितंबर से होगी और यह 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश टीम ने अब तक भारत को एक भी टेस्ट में नहीं हराया है।ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया ने 1 तीर से किए 2 शिकार, बांग्लादेश को हराकर की पाकिस्तान की बराबरीऐसे में मेहमान टीम की कोशिश इतिहास रचने की होगी। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। पहला टी20 ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके बाद 9 अक्टूबर को दूसरा मैच दिल्ली में और 12 अक्टूबर को आखिरी टी20 हैदराबाद में खेला जाएगा।