IND vs PAK: कोहली-रोहित ने की बचकानी गलती! शुभमन गिल की भी नहीं खुली आंख, टॉप ऑर्डर का यह हाल चिंताजनक है साहब
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। हालांकि भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली के खाते में मात्र 4 रन आए। वहीं शुभमन गिल महज 10 रन ही बना सके। रोहित-कोहली और गिल एक जैसी गलती करते हुए पवेलियन लौटे।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 03 Sep 2023 09:35 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs PAK Asia Cup 2023: भारतीय टीम जिस टॉप ऑर्डर के बूते वर्ल्ड कप 2023 को जीतने का ख्वाब सजा रही है, उसकी पोल एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में खुल गई। एक ही तरह की गेंद पर कई बार अपना विकेट बचाने के बाद कप्तान रोहित उसी अंदर आती हुई बॉल पर पवेलियन लौटे।
विराट कोहली शाहीन अफरीदी के खिलाफ क्रिकेट के चारों खाने चित हुए। वहीं, 32 गेंदों का सामना करने के बावजूद शुभमन गिल ने भी कोहली-रोहित वाली गलती ही दोहराई। रोहित-कोहली और गिल भले ही तीन अलग तरह की गेंदों पर आउट हुए, लेकिन पवेलियन लौटने के लिए तीनों ने तरीका एक सा ही अपनाया। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।
कोहली-रोहित ने की एक जैसी गलती
दरअसल, रोहित शर्मा जिस गेंद पर पवेलियन लौटे वो बॉल अंदर की तरफ आई। हालांकि, खौर करने बात यह थी कि इस गेंद पर शॉट खेलते समय हिटमैन के पैर पूरी तरह से जाम थे। रोहित का ना तो आगे वाला पैर ज्यादा मूव किया और ना ही शॉट खेलते वक्त पीछे वाले पैर में कोई मूवमेंट दिखाई दी। रोहित वाली गलती ही विराट कोहली से भी हुई। कोहली ने भी एक जगह खड़े होकर शॉट लगाने का प्रयास किया और बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में जा टकराई।Shaheen Shah Afridi Gets-
Rohit Sharma - India's Skipper
Virat Kohli - The King of Cricket
Hardik Pandya - India Vice Captain
Ravindra Jadeja - Number 1 All Rounder
He owns India Top & Middle Order Batters 🥵❤️#INDvsPAK #PAKvIND #ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/mvGHZj5iCY
— 𝗛𝗮𝘀𝘀𝗮𝗻 𝗭𝗮𝗵𝗶𝗱¹⁰ | 🇦🇪 (@Iam_hassan10) September 2, 2023
गिल ने भी किया निराश
दूसरे छोर पर खड़े होकर एक ही तरह से रोहित और कोहली को पवेलियन जाते देख चुके शुभमन गिल की आंखें फिर भी नहीं खुली। 32 गेंदों का सामना करने के बाद भी हैरिस रऊफ की रफ्तार भरी गेंद को खेलने के लिए गिल ने अपने पैरों को कष्ट देना जरूरी नहीं समझा और एक ही जगह खड़े होकर शॉट लगाना का प्रयास किया। नतीजा यह रहा कि गिल के बैट और पैड के बीच से रऊफ की गेंद निकलकर उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी।
भारत-पाक मैच में बारिश रही विजेता
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले का अंत बारिश के फेवर में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 266 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से ईशान किशन ने 82, तो हार्दिक पांड्या ने 87 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसै सरीखे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके।