Move to Jagran APP

IND vs NZ Test Series: न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट की तैयारी में जुटी भारतीय टीम, NCA में नजर आए दिग्‍गज; जानें सीरीज की A To Z जानकारी

IND vs NZ Test Series बांग्‍लादेश को मात देने के बाद अब भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड से टकराएगी। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 16 अक्‍टूबर से होगी। टेस्‍ट सीरीज में लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम की कोशिश घर में कीवी टीम को हराकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ने पर होगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 13 Oct 2024 06:26 PM (IST)
Hero Image
सीरीज जीतने पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट और टी20 सीरीज में जीत के बाद अब भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड से टकराएगी। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

सीरीज का आगाज 16 अक्‍टूबर से होगा। टेस्‍ट सीरीज में लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम की कोशिश घर में न्‍यूजीलैंड को हराकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी।

सीरीज की तैयारी में जुटी टीम

  • भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज को हर हाल में जीतना चाहती है।
  • ऐसे में टीम इंडिया टेस्‍ट सीरीज की तैयारी में जुट गई है।
  • भारतीय खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट अकादमी में टेस्‍ट सीरीज की तैयारी शुरू कर चुके हैं।
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
  • इस वीडियो में देखा जा सकता है कि NCA में विराट कोहली, रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं।
  • उनके साथ पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी देखा जा सकता है।
  • सभी भारतीय प्‍लेयर्स ने टेस्‍ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस की।

टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्‍ट: 16 से 20 अक्‍टूबर- बेंगलुरु (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम)
  • दूसरा टेस्‍ट: 24 से 28 अक्‍टूबर- पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • तीसरा टेस्‍ट: 1 से 5 नवंबर- मुंबई (वानखेड़े स्‍ट‍ेडियम)

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

ट्रैवलिंग रिजर्व

हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: मोहम्मद शमी को एक नहीं दो टीमों में नहीं मिली जगह, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस

हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी

भारतीय टीम और न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट में हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 62 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मैच जीते हैं। दूसरी ओर कीवी टीम को 13 में जीत मिली है। 27 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश अपने दबदबे को बरकरार रखने पर होगी।

ये भी पढ़ें: 'मैं बैटिंग लेकर घर चला जाता हूं', ऋषभ पंत ने गली क्रिकेट खेलते समय दी धमकी, बल्ले का दिखाया जोर, देखें Video