Virat Kohli ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, 200वीं टेस्ट पारी में हुए रन आउट; सीरीज में अब तक शर्मनाक रहा प्रदर्शन
अपने टेस्ट करियर की 200वीं और इंटनेशनल करियर की 600वीं पारी में विराट कोहली रन आउट हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने 6 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। मैट हेनरी के शानदार थ्रो ने उन्हें दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही पवेलियन भेज दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने टेस्ट करियर की 200वीं और इंटनेशनल करियर की 600वीं पारी में विराट कोहली रन आउट हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली।
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने 6 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। मैट हेनरी के शानदार थ्रो ने उन्हें दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही पवेलियन भेज दिया। खराब बात यह ही कि विराट कोहली खुद रन के लिए भागे थे। लास्ट मूवमेंट पर उन्होंने डाइव भी लगाई, लेकिन वह चूक गए।
विराट ने किया था कॉल
रचिन रवींद्र की गेंद को कोहली ने मिड-ऑन के सामने से ड्राइव किया। इसके बाद उन्होंने रन के लिए कॉल किया और तेजी से सिंगल लेने की कोशिश करने लगे। हालांकि, वह कामयाब नहीं हो सके। कोहली के विकेट पर गौतम गंभीर समेत ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी भारतीय प्लेयर भी निराश नजर आए।टेस्ट सीरीज में फीके रहे विराट कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला शांत रहा है। उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में अब तक 92 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 फिफ्टी भी लगाई है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का खाता तक नहीं खुला था। दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी की थी और 70 रन बनाए थे। इसके बाद पुणे टेस्ट की पहली पारी में पूर्व भारतीय कप्तान ने 1 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए।
Matt Henry's direct hit catches Virat Kohli short 😯#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/cL4RvUdMST
— JioCinema (@JioCinema) November 1, 2024
टेस्ट में विराट कोहली
- 50वीं पारी - 6 रन बनाम इंग्लैंड, 2014
- 100वीं पारी - 13 रन बनाम श्रीलंका, 2017
- 150वीं पारी - 0 बनाम इंग्लैंड, 2021
- 200वीं पारी - 4 बनाम न्यूजीलैंड, 2024
600 पारियों के बाद सर्वाधिक रन
- 27133 - विराट कोहली
- 26020 - सचिन तेंदुलकर
- 25386 - रिकी पोंटिंग
- 25212 - जैक कैलिस
- 24884 - कुमार संगकारा
- 24097 - राहुल द्रविड़
- 21815 - महेला जयवर्धने
- 19917 - सनथ जयसूर्या
इस साल टेस्ट में नहीं चला विराट का बल्ला
इस साल टेस्ट में विराट कोहली ने निराश ही किया है। उन्होंने 6 टेस्ट की 11 पारियों में 245 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत करीब 23 की रही है। कोहली 2024 में अब तक टेस्ट में एक शतक तक नहीं लगा पाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma जीवनदान मिलने के बाद भी फिसड्डी साबित हुए, BGT से पहले भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें