AFG vs IND: Virat Kohli सुपर-8 में करेंगे धमाका, अफगानिस्तान के गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने की तरह हैं 'किंग', आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश
Virat Kohli vs Afghanistan टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने 3 मुकाबलों में सिर्फ 5 रन ही बनाए हैं। टीम इंडिया सुपर-8 का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली अपनी खोई हुई फॉर्म को पा सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, इसके बाद भी भारतीय टीम सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में अब अहम मुकाबलों में विराट कोहली का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।
टीम इंडिया सुपर-8 का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली अपनी खोई हुई फॉर्म को पा सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं। अगर विराट का बल्ला चलता है तो टीम इंडिया की जीत तय है।
ये भी पढ़ें: AFG vs IND: केंसिंग्टन ओवल में शर्मनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के पास कलंक धोने का मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 4 पारियों में किंग कोहली ने 67.00 की औसत और 171.79 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली को सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली: 201 रन
रोहित शर्मा: 196 रनकेएल राहुल: 131 रनशिवम दुबे: 124 रनरिंकू सिंह: 94 रन