Virat Kohli का PM Modi से मिलने के बाद सामने आया पहला रिएक्शन, कहा- आपसे मिलकर हुआ गर्व
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बारबाडोस में आए चक्रवात के बाद अपने घर वापसी कर ली है। गुरुवार को भारतीय खिलाडियों ने वतन लौटने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना सौभाग्य की बात है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप की ट्रॉफी (T20 World Cup 2024) भारतीय टीम वतन लौट चुकी है। 4 जुलाई यानी आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर टीम इंडिया दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंची, जहां टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ।
उसके बाद रोहित एंड कंपनी आईटीसी मौर्या होटल में कुछ देर आराम के लिए रुकी और फिर वहां भी होटल स्टाफ ने टीम का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली पूरी टीम स्पेशल जर्सी पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करने पहुंची, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) का पहला रिएक्शन सामने आया हैं।
Virat Kohli ने PM Modi से मुलाकात करने के बाद शेयर किया खास पोस्ट
दरअसल, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बारबाडोस में आए चक्रवात के बाद अपने घर वापसी कर ली है। गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने वतन लौटने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की।
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना सौभाग्य की बात है। थैंक्यू सर, हमें पीएम हाउस में बुलाने के लिए।
यह भी पढ़ें: Team India Victory Parade: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे भारतीय टीम की विजय परेड; इतने बजे वानखेड़े में मिलेगी एंट्री किंग कोहली ने पीएम मोदी संग पूरी टीम की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंप रहे हैं। इसके अलावा कोहली ने पीएम मोदी के साथ अपने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पीएम मोदी को टीम को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा। युजवेंद्र ने अपने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया और पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।
View this post on Instagram
Humbled to meet honorable PM Shri Narendra Modi Sir along with the entire team. Thank you Sir for your encouraging words, means a lot to all of us. 🇮🇳 pic.twitter.com/I6lq3E1nS1
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) July 4, 2024