Move to Jagran APP

IND vs AFG 1st T20I: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli इस वजह से नहीं खेलेंगे पहला टी20 मैच, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

Virat Kohli IND vs AFG 1st T20I भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है जिससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने ये खुलासा किया है कि विराट कोहली पहला टी20 मैच मिस करेंगे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 10 Jan 2024 05:33 PM (IST)
Hero Image
IND vs AFG 1st T20I: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli इस वजह से नहीं खेलेंगे पहला टी20 मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli IND vs AFG 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है, जिससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ये खुलासा किया है कि विराट कोहली पहला टी20 मैच मिस करेंगे। बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी निजी कारणों की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे।

IND vs AFG: Virat Kohli इस वजह से मिस करेंगे पहला टी20 मैच

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप 2022 के बाद से इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम में जगह मिली और दोनों से उम्मीद कि जा रही थी कि वह बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे, लेकिन पहले टी20 मैच से एक दिन पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने ये खुलासा किया कि विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच अपनी निजी कारणों के चलते मिस करेंगे। बता दें कि ये जानकारी स्टार स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के जरिए मिली है।

अगर बात करें विराट कोहली के अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड की तो बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ किंग कोहली का बल्ला जमकर चलता है। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 172 के स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शानदार शतक और एक अर्धशतक निकला है।

यह भी पढ़ें:Moeen Ali ने चुने भारत के ऑलटाइम टॉप-5 क्रिकेटर्स, Rohit Sharma को नजरअंदाज करके इन्हें बताया नंबर-1

इतना ही नहीं, विराट अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी है। ऐसे में मोहाली में खेले जाने वाले मैच में विराट कोहली का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा मुश्किल खड़ी कर सकता है।

राहुल द्रविड़ ने बताया रोहित और यशस्वी करेंगे पारी का आगाज

बता दें कि रोहित शर्मा ट्रेनिंग सेशन में मौजूद नहीं थे, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने ये कंफर्म किया है कि टीम मैनेजमेंट रोहित और यशस्वी से ही अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी देगी।