Move to Jagran APP

Virender Sehwag के बेटे का दिल्ली की टीम में चयन, पंत की कप्‍तानी में खेलते नजर आएंगे

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने शनिवार को अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। पुडुचेरी में खेले जाने वाले वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत चार अक्टूबर से होने वाली है। इसके लिए दिल्ली अंडर-19 टीम का कप्तान प्रणव पंत को बनाया गया है।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 29 Sep 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
दिल्‍ली टीम में चुने गए सहवाग के बेटे। इमेज- सोशल मीडिया
 नई दिल्ली, जेएनएन : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने शनिवार को अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। पुडुचेरी में खेले जाने वाले वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत चार अक्टूबर से होने वाली है।

पंत को बनाया गया कप्‍तान

इसके लिए दिल्ली अंडर-19 टीम का कप्तान प्रणव पंत को बनाया गया है। वहीं उपकप्तानी सार्थक रे को सौंपी गई है। यह पहला अवसर है जब डीडीसीए ने वीरेंद्र सहवाग के बेटे का चयन किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए किया है। आर्यवीर सहवाग अपने पिता की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

आर्यवीर दिल्ली अंडर-16 टीम का भी रह चुके हैं हिस्सा आर्यवीर इससे पहले दिल्ली अंडर-16 की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह अपने पिता की तरह ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं खुद पिता सहवाग भी उन्हें कोचिंग दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: 'कानपुर में नहीं होगा अब कोई टेस्‍ट', नाराज फैन ने खोल दी ड्रेनेज सिस्‍टम की पोल

दिल्ली अंडर-19 टीम

प्रणव पंत (कप्तान), सार्थक रे (उपकप्तान), आर्यवीर सहवाग, आदित्य कुमार, धनंजय सिंह, आदित्य भंडारी, लक्ष्य सांगवान, अतुल्य पांडे, दक्ष द्राल (विकेटकीपर), वंश जेटली (विकेटकीपर), सक्षम गहलोत, ध्रुव कुमार चुंबक, अमन चौधरी, शांतनु यादव, शुभम दुबे, दिव्यांश रावत, उधव मोहन, लक्ष्मण, परीक्षित सहरावत।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Hardik Pandya नहीं खेल पाएंगे पहला मुकाबला, जान लीजिए क्‍या है पूरा मामला