'इंजी भाई के आगे द्रविड़ कुछ नहीं', इस पाक दिग्गज ने भारतीय हेड कोच की सरेआम की बेइज्जती, दिया ये बयान
Wahab riaz भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में क्रिकबज को एक इंटरव्यू देते हुए द्रविड़ की तुलना इंजमाम से की।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 05 Jan 2023 10:06 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Wahab Riaz: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में क्रिकबज को एक इंटरव्यू देते हुए द्रविड़ की तुलना इंजमाम से की। उनका मानना है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से बेहतर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम है।
Wahab Riaz ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से की राहुल द्रविड़ की तुलना
दरअसल, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। द्रविड़ अपने करियर के दौरान भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे है । उन्होंने 164 टेस्ट और 344 एकदिवसीय मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बता दें कि द्रविड़ ने साल 2005-2007 के बीच 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ टीम की कप्तानी भी की।
लेकिन हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब (Wahab Riaz) ने राहुल द्रविड़ को लेकर एक अटपटा बयान दिया है। दरअसल, क्रिकबज के साथ हुए इंटरव्यू में वहाब से जब ये पूछा गया कि इंजमाम और राहुल द्रविड़ में से कौन बेहतर बल्लेबाज है। तो इसका जवाब देते हुए वहाब ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को इंजमाम चुना, जिसमें उन्होंने अपने फैसले को लेकर आगे कहा कि इंजमाम ने खेल के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। वहाब ने कहा''इंजी भाई ने सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने शॉट खेलने के लिए उनके पास काफी समय था। इंजी भाई के आगे राहुल द्रविड़ कुछ नहीं हैं''
"Inzamam Ul Haq was always a better player than Rahul Dravid. Inzamam bhai was an all-format player and he had a lot of time to play his shots even against the pacers. He was way ahead of Dravid," Wahab Riaz.
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 4, 2023