Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs SL: चोट से जूझ रही श्रीलंका टीम को लगा एक और झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ वनडे सीरीज से बाहर

भारत क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले ही चोट के कारण प्‍लेयर्स की अनुपलब्‍धता से जूझ रही श्रीलंका टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गया है। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 03 Aug 2024 11:07 PM (IST)
Hero Image
4 अगस्‍त को खेला जाएगा सीरीज का दूसरा वनडे। इमेज- श्रीलंका क्रिकेट

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था। दूसरे मैच से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले ही प्‍लेयर्स की अनुपलब्‍धता से जूझ रही श्रीलंका टीम का एक और खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया है। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

वानिंदु हसरंगा सीरीज से बाहर 

  • श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।
  • सीरीज के पहले वनडे के दौरान वह तकलीफ में नजर आए थे। 
  • पहले वनडे के दौरान 10वें ओवर की आखिरी गेंद डालते समय उन्हें बायीं हैमस्ट्रिंग में दर्द का अनुभव हुआ।
  • इसके बाद एमआरआई में चोट की पुष्टि हुई है। हसरंगा की जगह जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है।
  • सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीश पथिराना और दिलशान मदुशंका वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
  • पथिराना जहां कंधे की चोट से जूझ रहे थे वहीं मदुशंका हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए थे।
  • उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्‍मद श‍िराज और एहसान मलिंगा को श्रीलंका टीम में जगह मिली थी।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 2nd ODI Playing 11: 2 प्‍लेयर्स की होगी छुट्टी! ओपनिंग जोड़ी में भी होगा बड़ा बदलाव

नुवान तुषारा के अंगूठे में लगी चोट 

श्रीलंका टीम लगातार चोट से जूझ रही है। भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज से पहले दुष्‍मंथ चमीरा और नुवान तुषारा भी बाहर हो गए थे। चमीरा को जहां बुखार था वहीं तुषारा के अंगूठे में चोट लगी थी। भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। अभी दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुक्रवार खेला गया पहला वनडे टाई रहा था। अब रविवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: दूसरे वनडे में 2 रन बनाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, निशाने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड