Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंकाई खेमे में मची खलबली, वानिंदु हसरंगा ने इस वजह से छोड़ दी कप्‍तानी

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। इससे पहले लंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। वानिंदु हसरंगा ने कप्‍तानी छोड़ दी है। हाल ही में हसरंगा टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दौरान श्रीलंका की कमान संभालते नजर आए थे। टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 2014 की चैंपियन टीम सुपर 8 दौर में जगह बनाने में असफल रही थी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 11 Jul 2024 07:45 PM (IST)
Hero Image
वानिंदु हसरंगा ने छोड़ी कप्‍तानी: इमेज- सोशल मीडिया

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने के अंत में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले लंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। वानिंदु हसरंगा ने कप्‍तानी छोड़ दी है। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी।

खिलाड़ी के रूप में टीम में बने रहेंगे

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, "श्रीलंका क्रिकेट लोगो को सूचित करना चाहता है कि राष्ट्रीय पुरुष टी20I कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है।" हसरंगा ने कहा कि यह श्रीलंका क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में है कि उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में बने रहने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: Brian Lara की भविष्‍यवाणी, इन 2 भारतीय बल्‍लेबाजों में से कोई तोड़ सकता है 400 रन का रिकॉर्ड

हमेशा टीम के साथ खड़ा रहूंगा 

हाल ही में हसरंगा टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दौरान श्रीलंका की कमान संभालते नजर आए थे। टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 2014 की चैंपियन टीम सुपर 8 दौर में जगह बनाने में असफल रही थी। हसरंगा ने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में मैंने श्रीलंका के लिए हमेशा मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और उनके नेतृत्व का समर्थन करूंगा और उसके साथ खड़ा रहूंगा"

इस्‍तीफा स्‍वीकार हो गया है

बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट ने हसरंगा का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए यह बताना चाहता है कि हसरंगा हमारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट योजनाओं में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने रहेंगे।"

ये भी पढ़ें: SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल