Move to Jagran APP

वसीम अकरम को महंगा पड़ा ये शौक, 1 लाख 85 हजार देकर कटवाए बिल्ली के बाल, इतने में आ जाता आईफोन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और कमेंट्री कर रहे हैं। वह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैचों में कमेंट्री कर रहे हैं जिससे वह काफी पैसा कमा रहे हैं लेकिन इस बार अकरम के साथ धोखा हो गया। उन्हें अपनी बिल्ली के बाल कटवाने के लिए लाखों रुपये देने पड़े।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:51 PM (IST)
Hero Image
वसीम अकरम को महंगा पड़ा बिल्ला पालना
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इस समय चर्चा में हैं। वह पाकिस्तानी क्रिकेट या किसी पर दिए गए बयान के कारण सुर्खियों में नहीं हैं। बल्कि पूर्व तेज गेंदबाज के खबरों में रहने का कारण उनकी बिल्ली है। इस समय वसीम अकरम ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां पाकिस्तान टीम दौरे पर है और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद टी20 सीरीज की तैयारी कर रही है। अकरम इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं।

कमेंट्री करने के दौरान अकरम ने एक ऐसा खुलासा कर दिया जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि उनके पास एक बिल्ली है जिसका हेयरकट कराने वो गए थे और वहां उन्होंने इतने पैसे खत्म कर दिए जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। ये रकम इतनी थी कि इसमें एक नया आईफोन आ जाता।

यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा को लेकर विवाद, दोनों देशों ने काटी एक-दूसरे की बात, जानिए पूरा मामला

लाखों से हुई जेब ढिली

अकरम ने बताया कि वह अपनी बिल्ली का हेयरकट कराने गए थे जिसका बिल 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर आया। इस रकम को भारतीय मूल्य में बदला जाए तो तकरीबन 56,000 रुपये होते हैं और इतने में एक नया आईफोन आ सकता है। वहीं पाकिस्तानी मूल्य में इस रकम को बदला जाए तो ये तकरीबन 1, 81,000 पाकिस्तानी रुपये होते है जो काफी बड़ी रकम है। वसीम अकरम ने बताया कि जब उन्होंने इस बिल के बारे में सुना तो वो हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। अकरम ने बताया कि इसमें मेडिकल प्रोसिजर, एनेसथिसिया, हेटरकट, पोस्ट प्रोसिजर केयर, कार्डियो टेस्ट शामिल थे। इन सभी को मिलाकर उनका बिल लाखों में आया।

अकरम की बात सुनकर उनके साथ कमेंटेटर हैरान रह गए। अकरम ने कहा कि इतने में तो वह पाकिस्तान में 200 बिल्लियों के बाल कटवा लेते।

सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

अकरम के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। जो भी इस बारे में सुन रहा है वो हैरान हो रहा है। इतनी रकम बिल्ली के बाल कटाने के लिए लेना बहुत बड़ी बात है। किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं होगी। अकरम ने अगर पहले ये पता कर लिया होता कि इस काम के कितने रुपये लगेंगे तो शायद वह इससे बच सकते थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया में जानवर रखने पर होने वाले खर्चों को लेकर चर्चा भी हो रही है।

यह भी पढ़ें- 'अरे भइया... पाकिस्‍तान क्‍यों नहीं आ रहे', Suryakumar Yadav ने फैन के सवाल का दिया सटीक जवाब