Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान की फील्डिंग देखकर उड़ गए Wasim Akram के होश, कैच छोड़ते देखकर पकड़ लिया माथा - Video

एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा। पाकिस्‍तान ने कंगारुओं के उनके घर में 9 विकेट से हराया। बर्थडे बॉय हारिस रऊफ की रफ्तार के आगे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मुकाबले में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन टीम एक बार फिर खराब फील्डिंग को लेकर चर्चा में आ गई।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:15 PM (IST)
Hero Image
वसीम अकरम ने पकड़ लिया माथा। इमेज- एक्‍स
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा। पाकिस्‍तान ने कंगारुओं के उनके घर में 9 विकेट से हराया। बर्थडे बॉय हारिस रऊफ की रफ्तार के आगे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मुकाबले में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन तो शानदार रहा, लेकिन टीम एक बार फिर खराब फील्डिंग को लेकर चर्चा में आ गई।

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बाउंड्री लाइन पर एकदम हलुआ कैच छोड़ दिया। ऐस में कमेंट्री कर रहे दिग्‍गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने माथा पकड़ लिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने ऑन एयर ही पाकिस्‍तान की फील्डिंग का मजाक बनाया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान नसीम शाह की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने हवाई फायर किया। हालांकि, गेद सही तरह से उनके बल्‍ले पर नहीं आई और सीमा रेखा पर तैनात शाहीन शाह के हाथों में पहुंची। आसान से लग रहे इस कैच को अफरीदी नहीं लपक पाए। गेंद उनके दोनों हाथों के बीच से निकल गई। इस पर मुकाबले का आंखों देखा हाल बता रहे वसीम अकरम ने अपना माथा पकड़ लिया। उन्‍होंने ऑन एयर कहा, हम अपने फील्डर्स पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। हमें स्लिप से आवाज आती है। सॉरी, बॉल देख नहीं सका और ऐसा हर बार होता है।

अपडेट की जा रही है।