पाकिस्तान की फील्डिंग देखकर उड़ गए Wasim Akram के होश, कैच छोड़ते देखकर पकड़ लिया माथा - Video
एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा। पाकिस्तान ने कंगारुओं के उनके घर में 9 विकेट से हराया। बर्थडे बॉय हारिस रऊफ की रफ्तार के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मुकाबले में पाकिस्तान का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन टीम एक बार फिर खराब फील्डिंग को लेकर चर्चा में आ गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा। पाकिस्तान ने कंगारुओं के उनके घर में 9 विकेट से हराया। बर्थडे बॉय हारिस रऊफ की रफ्तार के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मुकाबले में पाकिस्तान का प्रदर्शन तो शानदार रहा, लेकिन टीम एक बार फिर खराब फील्डिंग को लेकर चर्चा में आ गई।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बाउंड्री लाइन पर एकदम हलुआ कैच छोड़ दिया। ऐस में कमेंट्री कर रहे दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने माथा पकड़ लिया। इतना ही नहीं उन्होंने ऑन एयर ही पाकिस्तान की फील्डिंग का मजाक बनाया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान नसीम शाह की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने हवाई फायर किया। हालांकि, गेद सही तरह से उनके बल्ले पर नहीं आई और सीमा रेखा पर तैनात शाहीन शाह के हाथों में पहुंची। आसान से लग रहे इस कैच को अफरीदी नहीं लपक पाए। गेंद उनके दोनों हाथों के बीच से निकल गई। इस पर मुकाबले का आंखों देखा हाल बता रहे वसीम अकरम ने अपना माथा पकड़ लिया। उन्होंने ऑन एयर कहा, हम अपने फील्डर्स पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। हमें स्लिप से आवाज आती है। सॉरी, बॉल देख नहीं सका और ऐसा हर बार होता है।
Just looked at Wasim Akram reaction 😂.
Wasim Akram describing the reaction after the Pakistani fielders dropped the catch and Shaheen Shah Afridi dropped the catch on the very next ball.#PAKvsAUS #PAKvAUS #BabarAzam𓃵 #SaimAyub
— Zaibi jutt🇵🇰 (@about_zaibjutt) November 8, 2024
अपडेट की जा रही है।