WC में कही भारी न पड़ जाए ये बड़ी गलती, Wasim Jaffer ने बताई Team India की सेलेक्शन में हुई बड़ी चूक
भारत ने मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान किया। ऐसे में वसीम जाफर ने वर्ल्ड टीम पर अपनी प्रतिक्रिया जताई। ऑलराउंडर हैं ऐसे में सिर्फ कुलदीप यादव टीम में अकेले कलाई के स्पिनर हैं। भारत ने रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को चुना है। टीम में कोई ऑफ स्पिनर की कमी बड़ी परेशानी का कारण है।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Wasim Jaffer point out biggest mistake in Team India WC Squad: भारत ने मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान किया। ऐसे में वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप की टीम पर अपनी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारत की टीम में सबसे बड़ी कमी है कि उनके पास कोई खास ऑफ स्पिनर गेंदबाज नहीं है।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह-
भारत ने एशिया कप के लिए चुनी 17 सदस्यीय मे से 15 को वर्ल्ड कप में जगह दी है। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर हैं, ऐसे में सिर्फ कुलदीप यादव Kuldeep Yadav टीम में अकेले कलाई के स्पिनर हैं। ऐसे में भारत ने रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को चुना है।
भारत के पास मजबूत टीम-
वसीम ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि चहल का टीम से बाहर होना निराशाजनक था और टीम में कोई ऑफ स्पिनर की कमी बड़ी परेशानी का कारण है। भारत के पास इस साल 2019 वर्ल्ड कप की तुलना में अधिक मजबूत टीम है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या Hardik Pandya 2023 टूर्नामेंट में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे।ये भी पढ़ें:- World Cup: AUS के खिलाफ पहले मैच के लिए Sanjay Bangar ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, इस ओपनर को किया बाहर
केएल राहुल को मिली जगह-
भारत की 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल को जगह दी गई है, जो 1 मई से कोई मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स और क्रिकेट के महान खिलाड़ियों ने युजवेंद्र चहल और अश्विन को वनडे विश्व कप टीम से बाहर करने की आलोचना की। ऐसे ंमें सोशल मीडिया पर टीम सेलेक्शन को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसमें फैंस भी एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आए।भारत टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज