Ajinkya Rahane की बड़ी कमजोरी को पूर्व क्रिकेटर ने किया उजागर, बोले- सुधार कर लिया तो बन सकते हैं IND कप्तान
jinka Rahane Wasim Jaffer WI vs IND भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अजिंक्य रहाणे की सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर किया है। जाफर के अनुसार रहाणे की बैटिंग में निरंतरता की कमी नजर आती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रहाणे का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 22 Jul 2023 02:50 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे का बल्ला अब तक खामोश रहा है। रहाणे पहले टेस्ट में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय उपकप्तान के खाते में सिर्फ 8 रन आए। भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि रहाणे की बैटिंग में सबसे बड़ी कमजोरी निरंतरता की कमी है। जाफर के अनुसार, रहाणे अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में सफल नहीं रह पाते हैं।
जाफर ने बताई रहाणे की कमजोरी
वसीफ जाफर ने जियो सिनेमा के एक शो पर बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे की बैटिंग को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, "रहाणे को अपने खेल में निरंतरता दिखानी होगी, जो 80 से 90 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी उनकी समस्या रही है। निरंतरता एक समस्या रही है और उनको इससे पार पाना होगा, क्योंकि वह भारत के लिए रोहित शर्मा के बाद बतौर कप्तान अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। रहाणे को रन बनाने होंगे और उसके बाद ही बाकी चीजें अनुभवी बल्लेबाज को फॉलो करेंगी।"