VIDEO: बाज जैसी नजर और एक हाथ से लपका कैच, Dhruv Jurel की फुर्ती देख उड़ा स्टार्क के चेहरे का रंग!
IND vs AUS Dhruv Jurel Catch भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले टेस्ट में 295 रन से मात दी। इस मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान कंगारू टीम की पारी का 54वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर लेकर आए जिनकी चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क लेग साइड में शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन शॉर्ट लेग की दिशा में तैनात ध्रुव जुरेल ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dhruv Jurel Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रन से मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई की टीम ने 354 रनों का पीछा करते हुए चौथे दिन 238 रन पर ढेर हो गई।
भारत को चौथे दिन के खेल के दौरान टी ब्रेक से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टॉर्क को चलता कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। भारत को को सुंदर ने ये विकेट दिलाया, लेकिन इसमें पूरा क्रेडिट ध्रुव जुरेल को भी जाता है, जिन्होंने शॉट लेग की ओर एक हाथ से शानदार कैच लपका।
IND vs AUS 1st Test: Dhruv Jurel का Catch देख हर कोई रह गया हैरान
दरअसल, यह मामला ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS Test) की दूसरी पारी के 54वें ओवर का है, जब वॉशिंगटन सुंदर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टॉर्क लेग साइड में शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन शॉर्ट लेग की दिशा में तैनात ध्रुव ने उनका कैच लपक लिया। जुरेल ने जिस तरह फुर्ती दिखाई उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। ध्रुव ने एक हाथ से कैच लपका और हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। ये कैच देखकर सुंदर, पंत समेत सभी खिलाड़ी दंग नजर आए। वहीं, मिचेल स्टॉर्क खुद को कैच आउट होता देख हक्के-बक्के रह गए, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 5 घंटे, 150 रन और 10 विकेट... गौतम गंभीर के एक्सपेरिमेंट फेल, हेजलवुड ने ढाया कहर
VIDEO देखिए यहां
Take a bow Dhruv Jurel pic.twitter.com/alEqXWy7wM
— Pratham (@blaugrana_prat) November 25, 2024
Ind vs Aus 1st Test Match: बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया का सीरीज में विजयी आगाज
पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीता। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से बढ़त बनाई। इससे पहले साल 2008 में भारत ने पर्थ में अनिल कुंबले की कप्तानी में टेस्ट मैच जीता था।इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए। इसके जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 104 रन पर ढेर हो गई। फिर दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवा (161 रन), केएल राहुल (77 रन) और विराट कोहली के नाबाद 100 रन की मदद से 487/6 रन पर पारी घोषित की। इसके जवाब में कंगारू टीम दूसरी पारी में 354 रन का पीछा करते हुए 238 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 295 रन से पर्थ टेस्ट अपने नाम किया।