Move to Jagran APP

Watch Video: सामान ढोते कैमरे में कैद हुए चहल, धवन बोले कुली बना हुआ है युजी

Watch Video न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने युजवेंद्र चहल के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उनका पर्दाफाश करते नजर आ रहे हैं। धवन इस वीडियो में चहल को कुली बता रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Tue, 29 Nov 2022 10:41 AM (IST)
Hero Image
Watch Video: युजवेंद्र चहल, टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। शिखर धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में एक हैं। फिलहाल वह न्यूजीलैंड दौरे पर हैं और 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। अक्सर वह अलग-अलग वीडियो के माध्यम से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।

उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल का पर्दाफाश करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें युजवेंद्र चहल सामान ढोते हुए नजर आ रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिखर धवन नजर आ रहे हैं। धवन इस वीडियो में कह रहे हैं कि युजी का सच, हुआ पर्दाफाश। युजी अब कुली बना हुआ है। एक इंसान कितना सामान ढो रहा है। साथ में उनकी पत्नी धनश्री भी हैं जो धवन से कहती हैं कि पैर में तकलीफ है इसलिए चहल उनका भी सामान ले जा रहे हैं। वरना मैं हमेशा अपना बोझ उठाती हूं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब धवन ने इस तरह का वीडियो शेयर किया है। वह पहले भी खिलाड़ियों के साथ या फिर अपने परिवार के साथ ऐसे फनी वीडयो बनाते रहते हैं और शेयर करते रहते हैं।

तीसरे मैच के लिए क्राइस्टचर्च में है टीम

टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे का कारवां, अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद हो गया था। तीसरे मैच में टीम इंडिया के पास जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका है। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने T20I सीरीज 1-0 से जीती थी।

यह भी पढ़ें-IND vs NZ: तीसरे वनडे से पहले मौसम को लेकर क्या बोले अर्शदीप, अपने डेब्यू पर भी दी राय

BCCI selection committee: इन बड़े नामों ने किया सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन, 28 नवंबर थी आखिरी तारीख