Move to Jagran APP

Watch Video: टीम इंडिया के स्पेशल 'Gesture' ने जीता दिल, ऑकलैंड में की सुपर फैन से मुलाकात

Watch Video भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑकलैंड में अपने सुपर फैन से मुलाकात की है। बीसीसीआइ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ी तस्वीरें खिचाते नजर आ रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Thu, 24 Nov 2022 05:07 PM (IST)
Hero Image
IND vs NZ ODI: शुभमन गिल, बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। फैंस के बिना न कोई खेल बड़ा होता है न खिलाड़ी यही कारण है कि अक्सर खिलाड़ी अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा ऑकलैंड में दिखा जब टीम इंडिया के खिलाडियों ने अपने सुपर फैन दिव्यांश से मुलाकात की और बारी से बारी से तस्वीरें भी खिंचवाई। टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज के लिए फिलहाल न्यूजीलैंड में है।

ऑकलैंड में होगा पहला वनडे मैच

3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है। टी20 सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया शुक्रवार से वनडे सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। सीरीज का पहला मैच इडेन पार्क ऑकलैंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑकलैंड पहले ही पहुंच चुकी है और वहां टीम ने अपने फैंस की मनचाही मुराद भी पूरी की है।

बीसीसीआइ ने शेयर किया है वीडियो

दरअसल बीसीसीआइ ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपने सुपर फैन दिव्यांश के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रिषभ पंत, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, और शार्दूल ठाकुर नजर आ रहे हैं।

पहली बार नहीं हुआ है ऐसा

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने अपने फैन की मनचाही मुराद पूरी की हो। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे और आखिरी मैच में भी डेविड वॉर्नर ने भी कुछ ऐसा किया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। दरअसल उन्होंने आउट होने के बाद पवेलियन जाते हुए अपना ग्लव्स एक नन्हें फैंस को दे दिया था, जिसके बाद उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा था।

यह भी पढ़ें- 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन शिखर धवन के नाम पर ओवरआल यह बल्लेबाज है नंबर वन

IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड सीरीज से भारतीय टीम शुरू करेगी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर