Move to Jagran APP

आज के दिन: 32 साल की हुईं "Lady Chris Gayle, टी20 में धमाके के कारण मिला ऐसा नाम

West Indies Cricketer Deandra Dottin वेस्टइंडीज की महिला टीम की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। डिएंड्रा एक ऑलराउंडर के रूप में विस्टइंडीज के लिए खेलती हैं। इसके अलावा उनके नाम महिला टी20 क्रिकेट में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 21 Jun 2023 10:34 AM (IST)
Hero Image
WI Cricketer Deandra Dottin celebrate her 32nd birthday on 21 June 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। डिएंड्रा डॉटिन वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम का एक बड़ा नाम है। 21 जून 1991 को जन्मी डिएंड्रा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में डिआंड्रा का वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम में बड़ा योगदान रहा है।

इन खेलों में भी है सक्षम-

डिएंड्रा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। डिएंड्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी है, लेकिन वे अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल रही हैं। डिएंड्रा क्रिकेट के अलावा जैवलिन, शॉट पुट और डिस्कस में खेलने में भी सक्षम हैं।

2008 में किया था डेब्यू-

दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 24 जून 2008 में आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में अपना वनडे मैच खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ वेलिंगटन में 30 मार्च 2022 को अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद 27 जून 2008 में आयरलैंड के खिलाफ ही उन्होंने अपना पहला टी20 मैच खेला, जिसमें खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। डिएंड्रा ने 3 अगस्त 2022 को बर्मिंघम में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।     

डिएंड्रा का वनडे और टी20 करियर-

डिएंड्रा ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए 143 मैचों में 30.54 की औसत से 3 शतक और 22 अर्धशतक के साथ 3 हजार 727 रन बनाए हैं।  इसके अलावा उन्होंने 27.19 की औसत और 4.87 के इकॉनमी रेट से 72 विकेट भी लिए हैं। "लेड गेल" ने 127 टी20 मैचों में 25.68 की औसत से 2 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2 हजार 697 रन बनाए हैं। साथ ही 19.19 की औसत और 6.42 के इकॉनमी रेट से 67 विकेट अपना नाम किए हैं।

डिएंड्रा के रिकॉर्ड्स-

डिएंड्रा अपने बल्लेबाजी के अंदाज को लेकर "लेडी क्रिस गेल" के नाम से जानी जाती है। डिएंड्रा के नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिससे उनका नाम इतिहास में दर्ज हैं। आइए देखते हैं इन रिकॉर्ड्स को:-

  • 2009 में विश्व ट्वेंटी20 के दौरान डिआंड्रा ने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, जो उस समय किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज अर्धशतक था। 
  • डिएंड्रा डोटिन ने आईसीसी महिला विश्व टी20 2010 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के के साथ 112 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके चलते वह महिला टी20 में शतक लगाने वाली पहली महिला हैं। 
  • डिआंड्रा के नाम एक पारी में सबसे बेहतरीन बॉलिंग रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 0 रन देकर 2 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। 
  • लेडी गेल ने 2013 महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली वनडे जीत हासिल करने में बड़ा योग्दान दिया, जिसके चलते वेस्टइंडीज की महिला टीम पहले बार विश्व कप के फाइनल तक पहुंच सकी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 114 रन से वेस्टइंडीज को हार स्वाद चखाया था।