8 भाई-बहन के बीच पला-बढ़ा, भूख मिटाने के लिए की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, फिर एक साल में पलट गई जिंदगी, दिलचस्प है Shamar Joseph की कहानी
शमर जोसेफ का बचपन बेहद गरीबी में बीता। जोसेफ 8 भाई-बहन के बीच पले-बढ़े और उनके घर पर ठीक तरह से खाने की व्यवस्था भी नहीं थी। शमर को अपनी भूख मिटाने और घर चलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी तक करनी पड़ी। कैरेबियाई फास्ट बॉलर की किस्मत ने करवट तब ली जब उनको गुयाना की फर्स्ट क्लास टीम में शामिल किया गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वेस्टइंडीज का एक गेंदबाज जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। कंगारू बल्लेबाजों को उन्हीं की धरती पर एक कैरेबियाई गेंदबाज पानी पिला रहा है। स्टीव स्मिथ को अपने टेस्ट
डेब्यू की पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखाकर वर्ल्ड क्रिकेट में इस फास्ट बॉलर ने सनसनी फैला दी है। नाम है शमर जोसेफ (Shamar Joseph)। टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले शमर की कहानी बेहद दिलचस्प है। शमर कभी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति जज्बे और लगन ने उनकी जिंदगी को पलटकर रख दिया।
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से चलाया घर
शमर जोसेफ का बचपन बेहद गरीबी में बीता। जोसेफ 8 भाई-बहन के बीच पले-बढ़े और उनके घर पर ठीक तरह से खाने की व्यवस्था भी नहीं थी। शमर को अपनी भूख मिटाने और घर चलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी तक करनी पड़ी। जोसेफ 12 घंटे की नौकरी करते थे और उनको आधा दिन इसमें ही बीत जाता था। हालांकि, इस दौरान जोसेफ का क्रिकेट के प्रति लगाव कम नहीं हुआ और किस्मत को उनके लिए कुछ और ही मंजूर था।ऐसी पलटी एक साल में किस्मत
जोसेफ शुरुआत में टेनिस बॉल से गेंदबाजी किया करते थे। हालांकि, अपनी पेस और जबरदस्त लाइन एंड लेंथ की वजह से शमर लोगों की निगाहों में आए। कैरेबियाई फास्ट बॉलर की किस्मत ने करवट तब ली, जब उनको गुयाना की फर्स्ट क्लास टीम में शामिल किया गया।यह भी पढ़ें- IND vs AFG VIDEO: Virat Kohli का वो फील्डिंग एफर्ट, जिसने अफगानिस्तान की जीत को किया हार में तब्दील; वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
गुयाना की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए शमर ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसके दम पर उनको कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में बतौर नेट गेंदबाज जगह मिली। घातक गेंदबाजी और शानदार लाइन एंड लेंथ के बूते शमर गुयाना के टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने में सफल रहे। इसके बाद बतौर रिप्लेसमेंट शमर की गुयाना एमेजन वॉरियर्स की टीम में एंट्री हुई।