Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WI vs NZ: Andre Russell 500 टी20 मैच खेलने वाले बने दुनिया के 5वें खिलाड़ी, जानें Kohli और Rohit किस नंबर पर मौजूद

West Indies vs New Zealand टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही आंद्र रसेल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल क। आंद्रे रसेल 500 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 10वें स्थान पर तो विराट कोहली 21वें स्थान पर मौजूद हैं। कीरोन पोलार्ड टॉप पर मौजूद हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 13 Jun 2024 11:52 AM (IST)
Hero Image
500 या उससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बने Andre Russell.

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आंद्रे रसेल के नाम गुरुवार, 13 जून को टी20 क्रिकेट के नई उपलब्धि जुड़ गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट ग्राउंड पर उतरते ही वह दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। रसेल टी20 क्रिकेट इतिहास में 500 या उससे अधिक मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, सुनील नरेन और ड्वेन ब्रावो के साथ इस शानदार सूची में शामिल हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि पोलार्ड 660 मैच के साथ टी20 प्रारूप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद ड्वेन ब्रावो (573), शोएब मलिक (542) और सुनील नरेन (513) का नंबर आता है।

सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी:-

खिलाड़ी मैच
कीरोन पोलार्ड 660
ड्वेन ब्रावो 573
शोएब मलिक 542

सुनील नरेन

513
आंद्रे रसेल 500
डेविड मिलर 481
रवि बोपारा 466
क्रिस गेल 463
एलेक्स हिल्स 454
रोहित शर्मा 442

विराट कोहली 21वें स्थान पर मौजूद

इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 21वें नंबर पर मौजूद हैं। विराट ने 2007 से अब तक 393 टी20 मैच खेलें हैं। वहीं, इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 22वें स्थान पर हैं। धोनी ने 391 टी20 मैच खेलें हैं।

यह भी पढे़ं- USA vs IND: Arshdeep Singh ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए रचा नया इतिहास, ध्वस्त कर दिया अश्विन का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया

गौरतलब हो कि गुरुवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से मात दी। एक तरफ वेस्टइंडीज इस जीत के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर गई तो वहीं, दूसरी तरफ दो लगातार से न्यूजीलैंड का सुपर-8 में पहुंचना नामुमकिन सा हो गया है।

यह भी पढे़ं- 'यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं', सुपर-8 में पहुंचने के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान, इन 3 खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ