टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है फॉलोऑन? इसे कैसे किया जाता लागू और क्या हैं इसके नियम? एक क्लिक में पाएं पूरी जानकारी
फॉलोऑन क्रिकेट में एक ऑप्शनल नियम है। इस नियम की जानकारी क्रिकेट के कानून 14 में मिलती है। यह तभी लागू होता है जहां दोनों टीमें 2-2 बार बैटिंग करती हैं और कम से कम तीन पारियां पूरी होने तक कोई मैच नहीं जीत सकतीं। फॉलोऑन देने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास कम से कम 200 रन बढ़त होनी चाहिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए। जवाब मे बांग्लादेश टीम पहली पारी में 149 रन पर ढेर हो गई।
इसके बाद टीम इंडिया ने फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। तो आखिर यह फॉलोऑन क्या होता है और क्रिकेट के किस फॉर्मेट में यह यूज किया जाता है, आएइ जानते हैं।
फॉलोऑन के लिए जरूरी शर्तें
- फॉलोऑन क्रिकेट में एक ऑप्शनल नियम है। इस नियम की जानकारी क्रिकेट के कानून 14 में मिलती है।
- यह तभी लागू होता है जहां दोनों टीमें 2-2 बार बैटिंग करती हैं और कम से कम तीन पारियां पूरी होने तक कोई मैच नहीं जीत सकतीं।
- फॉलोऑन देने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास कम से कम 200 रन बढ़त होनी चाहिए।
- यह निर्णय पहले बैटिंग करने वाली टीम के कैप्टन लेते हैं। अगर टीम मजबूत स्थिति में है तो कैप्टन फॉलोऑन का ऑप्शन चुनते हैं।
- इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पहली पारी के टोटल स्कोर के भीतर विपक्षी टीम को 2 बार आउट करके मैच का रिजल्ट प्राप्त कर सकती है।
- इसका उद्देश्य मैच को ड्रॉ से बचाकर जीतना होता है।
कप्तान लेता है निर्णय
फॉलोऑन लागू करने का निर्णय मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का कप्तान लेता है। यदि उसकी टीम मजबूत स्थिति में है तो कप्तान फॉलोऑन का ऑप्शन चुनता है। इसके लिए पहली पारी के कुल स्कोर के भीतर विपक्षी टीम को दो बार आउट करना होता है।क्रिकेट के नियमों के नियम 14.2 के मुताबिक, एक कप्तान को विपक्षी टीम के कप्तान और अंपायरों को फॉलोऑन के बारे में सूचित करना होगा। एक बार बताने के बाद इस निर्णय को बदला नहीं जा सकता।
ड्यूरेशन के हिसाब से कम होती लीड
- क्रिकेट का नियम 14 मैच की ड्यूरेशन के हिसाब से फॉलोऑन लागू करने के लिए टीमों द्वारा आवश्यक लीड को बताता है।
- पांच दिन या उससे ज्यादा के टेस्ट के लिए फॉलोऑन लागू करने के लिए एक टीम को 200 या उससे ज्यादा रन की लीड जरूरी है।
- रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट में एक टीम को फॉलोऑन लागू करने के लिए 150 या उससे ज्यादा की बढ़त की जरूरत होती है।
- दो दिवसीय क्रिकेट में यह लीड घटकर 100 और एक दिन तक चलने वाले मैच में 75 रन हो जाती है।