Move to Jagran APP

IND W vs AUS W Gold Medal Match Live Streaming: इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला

IND W vs AUS W Gold Medal Match Live Streaming हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच में उतरेगी। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो अपनाइए यह तरीका।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 03:36 PM (IST)
Hero Image
IND W vs AUS W Gold Medal Match Live Streaming: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क: पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रही भारतीय महिला टीम के पास रविवार को इतिहास रचने का मौका है। भारत कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट के फाइनल में गोल्ड मेडल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने पहले ही सिल्वर मेडल सुनिश्चित कर लिया है लेकिन उसकी नजर गोल्ड मेडल पर होगी और इसके लिए उन्हें चैंपियन टीम को हराना होगा।

टीम के अच्छी बात यह है कि सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ स्मृति मंधान ने तेज-तर्रार पारी खेली थी तो जेमिमा ने भी अच्छी तरीके से फीनिश किया था। इन दोनों के अलावा फाइनल मैच में भारत को कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी कप्तानी पारी खेलने की उम्मीद होगी। यदि आप भी इस ऐतिहासिक मुकाबले का देखना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिा और भारत के बीच यह फाइनल मैच?

7 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह फाइनल मैच।

कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह फाइनल मैच?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह फाइनल मैच एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह फाइनल मैच?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह फाइनल मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस फाइनल मैच का टॉस?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस फाइनल मैच का टॉस रात 9 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह फाइनल मैच?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस फाइनल मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जबकि इसके लाइव स्ट्रीमिंग को सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर अपडेट को आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर देख सकते हैं।