SL vs AFG Live Streaming: एशिया कप की शुरुआत आज से, कब और कहां देखें श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच यह मैच
SL vs AFG Live Streaming 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी जानें कब और कहां देखें यह मुकाबला?
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 04:34 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप के 15वें सीजन की शुरुआत 27 अगस्त (शनिवार) यानी आज से दुबई में होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। युवाओं से सजी श्रीलंका की कमान दसुन शनाका के हाथों में है जबकि अफगानिस्तान के कप्तान अनुभवी मोहम्मद नबी हैं। ग्रुप बी के इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है।
एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़ो की बात करें तो एक तरफ जहां श्रीलंका की टीम पांच बार इस ट्रॉफी को उठा चुकी है तो वहीं अफगानिस्तान अब तक इस टूर्नामेंट में कभी डॉमिनेट नहीं कर पाई है। यदि आप भी इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।कब होगा अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह पहला मैच?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह पहला मैच 27 अगस्त, शनिवार को होगा।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह पहला मैच कहां होगा?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह पहला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।कितने बचे शुरू होगा अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह पहला मैच?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह पहला मैच?अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद हॉटस्टार पर उठा सकते हैं। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी हर जानकारी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।We’re geared up. The wait is over!
5 time winners Sri Lanka are facing the fearless Afghanistan.
Watch the first clash of #AsiaCup2022 exclusively on Disney + Hotstar and Star Sports #ACC #GetReadyForEpic pic.twitter.com/8gZVOCTXPw
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 26, 2022