Move to Jagran APP

पंजाबी मुंडे का U19 WC फाइनल में धमाल, AUS के लिए बल्ले से किया कमाल; मां-बाप से मिली सीख और फिर दुनिया में बनाई पहचान

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (U19 World Cup 2024 Final) में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS U19 WC) से हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 254 रन का विशाल लक्ष्य रखा। कंगारू टीम की तरफ से 19 साल के हरजस सिंह ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 11 Feb 2024 07:45 PM (IST)
Hero Image
Harjas Singh ने U19 World Cup 2024 Final में खेली धांसू पारी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (U19 World Cup 2024 Final) में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS U19 WC) से हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 254 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

कंगारू टीम की तरफ से 19 साल के हरजस सिंह ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों पर तीन चौके और छक्के लगाकर 55 रन की तूफानी पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। हरजस (Harjas Singh) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को उस वक्त संभाला जब टीम को उनकी काफी जरूरत थी। कंगारू टीम के इस प्लेयर का भारत से खास कनेक्शन भी हैं।

Harjas Singh ने अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली धांसू पारी

दरअसल, 19 साल के हरजस सिंह ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से अंडर 19 विश्व कप खेल रहे हैं, जिन्होंने फाइनल मैच में भारत के खिलाफ 55 रन की पारी खेली। हरजस सिंह भारतीय मूल के हैं, जिनका परिवार साल 2000 में चंडीगढ़ से सिडनी शिफ्ट हो गया था। हरजस का पूरे टूर्नामेंट बल्ला खामोश रहा था, लेकिन फाइनल जैसे अहम मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली।

बता दें कि आखिरी बार हरजस ने साल 2015 में भारत का दौरा किया था। उन्होंने बताया था कि उनका परिवार अभी भी अमृतसर आता रहता है।

हरजस सिंह के पिता स्टेट लेवल पर बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं। उनकी मां भी स्टेट लेवल की लॉन्ग जम्पर रह चुकी हैं। फिलहाल उनके पिता ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  AUS vs WI 2nd T20I: Glenn Maxwell ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेंद से चमके मार्कस स्टोइनिस ;ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में WI को चटाई धूल

IND vs AUS U19 WC Final: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर

बेनानी में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS U19 WC) ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। यह किसी टीम द्वारा अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में बनाया गया सबसे सर्वोच्च स्कोर रहा। कंगारू टीम के लिए हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिन्होंने 64 गेंद में 55 रन की पारी खेली। वहीं, ओलिवर पीक ने 46 रन और कप्तान वेइबगेन ने 48 रन की पार खेली। भारत की तरफ से राज लिंबानी ने तीन, जबकि नमन तिवारी को दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें: जादेव मियांदाद या मनोज प्रभाकर? Gujarat Titans के बैटर Rahul Tewatia का नया लुक हुआ वायरल, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस