Move to Jagran APP

कौन हैं Kamran Ghulam? पाकिस्‍तान के लिए डेब्‍यू बनाया यादगार; बाबर आजम के उड़ा दिए होश

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे टेस्‍ट पहले पाकिस्‍तानी स्‍क्वॉड में कई बदलाव किए गए। बाबर आजम की टीम से छुट्टी कर दी गई। उनकी जगह टीम में आने वाले कामरान गुलाम ने आते ही कमाल कर दिया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 15 Oct 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
कामरान गुलाम ने डेब्‍यू टेस्‍ट में ठोकी सेंचुरी। इमेज- पीसीबी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने सख्‍त कदम उठाते हुए इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्‍ट के लिए अपने स्‍क्वॉड में बदलाव किए। ऐसे में स्‍टार बैटर बाबर आजम की जगह 29 साल के कामरान गुलाम को दूसरे टेस्‍ट में डेब्‍यू का मौका दिया गया।

दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपने चयन को सार्थक साबित करते हुए डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जड़ दिया। उल्‍लेखनीय है कि बाबर आजम के बर्थडे के दिन गुलाम ने शतक जमाया।

आसान नहीं था सफर

  • 29 साल के गुलाम के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू जरा भी आसान नहीं था।
  • इसके लिए उन्‍हें बहुत पापड़ बेलने पड़े।
  • उन्होंने 2013/14 सीजन में कायद-ए-आजम ट्रॉफी में एबटाबाद के लिए डेब्‍यू किया।
  • डेब्‍यू के बाद से ही फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में वह छाए हुए थे।
  • हालांकि, लिस्‍ट ए और टी20 में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा।
  • इसके बाद भी वह टीम के भरोसेमंद प्‍लेयर बन सकते हैं।
  • पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का कठोर कदम टीम के काम आया है।

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में कामरान गुलाम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 59 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 98 पारियों में 49.17 की औसत और 53.04 की स्‍ट्रइाक रेट से 4377 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 20 अर्धशत और 16 शतक भी लगाए हैं।

इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 166 रन है। गेंदबाजी में भी कामरान ने हाथ आजमाया है। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 28 विकेट भी चटकाए हैं।

लिस्‍ट ए मैच में आंकड़े

  • कामरान गुलाम ने 94 लिस्ट ए मैच की 91 पारियों में 3344 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनकी औसत 42.32 की और स्‍ट्राइक रेट 86.85 की रही है।
  • इस प्रारूप में उन्‍होंने 20 फिफ्टी और 8 सेंचुरी जड़ी हैं।
  • नाबाद 123 रन उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
  • इतना ही नहीं उन्‍होंने 64 पारियों में उनके नाम 68 विकेट भी हैं।
  • 73 टी20 की 61 पारियों में कामरान गुलाम ने 8 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 1510 रन बनाए हैं।
  • इतना ही नहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके नाम 32 विकेट भी हैं।

ये भी पढ़ें: Kamran Ghulam के शतक से पाकिस्‍तान ने दूसरे टेस्‍ट में की शानदार शुरुआत, इंग्‍लैंड ने आखिरी सेशन में की जबरदस्‍त वापसी

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे बाबर

बाबर आजम टेस्‍ट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया। रमीज राजा ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले की आलोचना की थी। उन्‍होंने कहा था कि कोई बाबर आजम की जगह नहीं ले सकता। हालांकि कामरान गुलाम ने रमीज राजा की बात को गलत साबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: 'तूफान में चलकर जड़ा शतक', Kamran Ghulam के शतक पर फिदा हुआ भारतीय दिग्‍गज; पोस्‍ट हुआ वायरल