Move to Jagran APP

Duleep Trophy: कौन है Vidhwath Kaverappa? 8 विकेट लेकर तोड़ी वेस्ट जोन की कमर, सूर्या-पुजारा ने भी किया सरेंडर

Vidhwath Kaverappa Player of the series Duleep Trophy 2023। वेस्ट जोन और साउथ जोन के लिए 16 जुलाई को खेले गए दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक युवा गेंदबाज चमका जिसने भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कह जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और टी-20 के टॉप के बैटर सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया। इस गेंदबाज ने एक ही स्पेल में 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 16 Jul 2023 02:27 PM (IST)
Hero Image
कौन है Vidhwath Kaverappa, जिन्होंने फाइनल में चटकाए 8 विकेट?
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Vidhwath Kaverappa Player of the series Duleep Trophy 2023। वेस्ट जोन और साउथ जोन के लिए 16 जुलाई को खेले गए दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक युवा गेंदबाज चमका, जिसने भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कह जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और टी-20 के टॉप के बैटर सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया।

इस गेंदबाज ने एक ही स्पेल में 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये गेंदबाज और कोई नहीं, बल्कि 24 साल के विधवत कवेरप्पा है, जिनके आगे वेस्ट जोन के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और साउथ जोन ने 75 रन से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। 

कौन है Vidhwath Kaverappa, जिन्होंने फाइनल में चटकाए 8 विकेट?

दरअसल, 24 साल के विधवत कावेरप्पा (Vidhwath Kaverappa) कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2021-22 सीजन में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विधवत ने अब तक कुल 10 मैच खेलते हुए 34 विकेट हासिल किए है। विधवत ने दो बार फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किया हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में खेले सात मैचों में विधवत 17 विकेट चटकाए चुके हैं। भले ही, विधवत की स्पीड उतनी नहीं हो, लेकिन उनकी सटीकता कमाल की है।

फाइनल मैच में वेस्ट जोन की तोड़ी कमर

बता दें कि दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच की पहली पारी में 24 साल के विधवत कवेरप्पा ने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 19 ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने सिर्फ 53 रन खर्च किए और 7 बल्लेबाजों को आउट किया। दूसरी पारी में उन्होंने एक ही विकेट लिया, जो कप्तान प्रियांक पंचाल का था। उन्होंने इस विकेट को लेते ही साउथ जोन की झोली में जीत डाल दी थी। 

बता दें कि विधवत ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइन में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। 17.3 ओवर के स्पेल में महज 28 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे। साउथ जोन के इस तेज गेंदबाज ने पूरी टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था।