Move to Jagran APP

BCCI के अगले सचिव के नाम का खुलासा? Jay Shah की जगह लेने के लिए तैयार है यह दिग्‍गज

जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ही बीसीसीआई के नए सचिव की तलाश की जा रही है। जय शाह के कार्यकाल की 1 दिसंबर से शुरुआत होगी। ऐसे में जय शाह की जगह कौन लेगा उस नाम का खुलासा हो सकता है। इस बीच खबर आई है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली बीसीसीआई के अगले सचिव हो सकते हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 04 Nov 2024 05:34 PM (IST)
Hero Image
आईसीसी चेयरमैन बने जय शाह। इमेज- एक्‍स
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए सचिव की तलाश की जा रही है। जय शाह के कार्यकाल की 1 दिसंबर 2024 से शुरुआत होगी। ऐसे में जय शाह की जगह कौन लेगा, उस नाम का जल्‍द खुलासा हो सकता है।

इस बीच खबर आई है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली BCCI के अगले सचिव हो सकते हैं। रोहन ही नहीं BCCI के अगले सचिव की रेस में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल का नाम भी आगे चल रहा है। 

दौड़ में सबसे आगे रोहन जेटली

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली क्रिकेट संस्था के अध्यक्ष रोहन जेटली और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल सचिव पद के लिए दौड़ में हैं। अगले सचिव की नियुक्ति पर चर्चा के लिए कोई विशेष आम बैठक (एसजीएम) नहीं बुलाई जाएगी। जय शाह की जगह लेने के लिए रोहन जेटली पसंदीदा हैं।

2019 से सचिव थे जय शाह

  • जय शाह 2019 से बीसीसीआई के सचिव हैं।
  • कोरान काल में जय शाह के काम की जमकर तारीफ हुई।
  • उनके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिले।
  • शाह के काम की भी जमकर तारीफ हुई।
  • अब वह आईसीसी में झड़े गाड़ने के लिए तैयार हैं।
  • वह आईसीसी में ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। 

2009 से सक्रिय हैं शाह

शाह सबसे पहले 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े थे। दूसरी ओर क्रिकेट प्रशासन में रोहन जेटली का सफर करीब चार साल पहले शुरू हुआ। उन्हें दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

ये भी पढ़ें: IPL को लेकर जय शाह की बड़ी घोषणा, भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी 7.5 लाख रुपये मैच फीस; पूरा सीजन खेलने पर बनेंगे करोड़पति

इस पद पर उनके पिता अरुण जेटली 14 साल तक रहे। उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्विरोध चुना गया। बता दें कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रहेंगे और नए सचिव के साथ मिलकर काम करते हुए बोर्ड के संचालन की देखरेख करेंगे।

आईसीसी के भारतीय चेयरमैन

  • जगमोहन डालमिया: 1997 – 2000
  • शरद पवार: 2010 – 2012
  • एन श्रीनिवासन: 2014 – 2015
  • शशांक मनोहर: 2015 – 2020
  • जय शाह: 2024*
ये भी पढ़ें: BCCI को जल्द ही मिलेगा नया सचिव, Jay Shah की जगह लेने को तैयार बैठे ये 3 दिग्गज