T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया बड़ा धोखा! टॉप करने का नहीं मिला फायदा, जानिए डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सभी मैच जीते और सुपर-8 में जगह बनाई। 2021 की चैंपियन ये टीम अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रही लेकिन फिर भी सुपर-8 में दूसरी टीम के तौर पर गई। इसका कारण आईसीसी ने जो टूर्नामेंट से पहले किया था वो है। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप- में टॉप करने का फायदा नहीं मिला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 की लगभग सभी टीमों का ऐलान हो गया है। अब सभी की नजरें इन टीमों पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है जिसने अपने सभी मैच खेले और जीतते हुए सुपर-8 में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप-बी में टॉप किया लेकिन फिर भी उसे अगले राउंड में इस ग्रुप से दूसरे नंबर की टीम के तौर पर जगह मिली है। कई लोगों को इससे हैरानी हुई होगी क्योंकि आमतौर पर टॉप पर रहने वाली टीम को अगले दौर में नंबर-1 के तौर पर ही जगह मिलती है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ हालांकि ऐसा नहीं हुआ, जबकि भारत और बाकी टीमों के साथ वही हुआ जो होता आया है। इसके पीछे आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले जो काम किया था वो है। इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने सभी टीमों की वरीयता दी थी। हर ग्रुप में दो टीमों को वरीयता दी गई थी। ग्रुप-ए में ए1 और ए2। इसी तरह बाकी के ग्रुप में।यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम में जगह बनाने के लिए पी शराब, एक खुलासे से दुनिया में मचाया भूचाल, अब तबाह करियर के हाल किए बयां
पहले से पता था हाल
यानी देखा जाए तो सभी टीमों को पहले से ही पता था कि अगर वह सुपर-8 में जाती हैं तो उनका सामना किस टीम से होगा। ये वरीयता टॉप-8 टीमों को दी गई थीं। ग्रुप-ए में भारत को ए1 और पाकिस्तान को ए2। ग्रुप बी में इंग्लैंड को बी1 और ऑस्ट्रेलिया को बी2। न्यूजीलैंड को सी1 और वेस्टइंडीज को सी2। साउथ अफ्रीका को डी1 और श्रीलंका को डी2। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में अपने ग्रुप की दूरी टीम के तौर पर जगह मिली है।