Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs BAN: Rishabh Pant का टेस्‍ट क्रिकेट में होगा 'पुनर्जन्म', टीम इंडिया के लिए क्‍यों जरूरी हैं पंत? ये आंकड़े दे रहे गवाही

भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्‍ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस दौरान 2 टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत का तो टेस्‍ट क्रिकेट में पुनर्जन्म होने जा रहा है। ऋषभ पंत 2022 के अंत में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 13 Sep 2024 06:14 PM (IST)
Hero Image
टेस्‍ट में ऋषभ पंत से शानदार प्रदर्शन की आस।

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्‍ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस दौरान 2 टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज के लिए भारतीय टीम ने चेन्‍नई में तैयारी भी शुरू कर दी है।

2 टेस्‍ट के लिए हाल ही में टीम इंडिया का एलान हुआ था। भारतीय टीम लंबे समय बाद टेस्‍ट सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम ने आखिरी बार मार्च में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट खेला था। दूसरी ओर विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत का तो टेस्‍ट क्रिकेट में 'पुनर्जन्म' होने जा रहा है।

2 साल से नहीं खेला टेस्‍ट

ऋषभ पंत 2022 के अंत में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। IPL 2024 से पंत की क्रिकेट में वापसी हुई। इसके बाद वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 और श्रीलंका दौरे पर भी नजर आए।

अब करीब 2 साल बाद पंत टेस्‍ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने आखिरी टेस्‍ट मैच दिसंबर 2022 में बांग्‍लदेश के खिलाफ ही खेला था।

पंत ने खेले 33 टेस्‍ट मैच

विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी हैं। वह इस समय सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय विकेटकीपर हैं। उन्‍होंने अब तक खेले 33 टेस्‍ट की 56 पारियों में 43.67 की औसत और 73.63 की स्‍ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 11 अर्धशतक और 5 शतक भी ठोके हैं। टेस्‍ट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 159 रन है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की कमजोरी का कर दिया खुलासा, बोले- अगर सुधार लिया तो फिर कोई सानी नहीं

अन्‍य भारतीय विकेटकीपर का प्रदर्शन 

  • अन्‍य एक्टिव भारतीय विकेटकीपर्स के प्रदर्शन की बात करें तो श्रीकर भरत ने 7 टेस्‍ट की 12 पारियों में 221 रन बनाए हैं।
  • ध्रुव जुरेल ने 3 टेस्‍ट की 4 पारियों में 190 रन बनाए हैं।
  • ऋद्धिमान साहा ने 40 टेस्‍ट की 56 पारियों में 1353 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्‍होंने 6 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए हैं।
  • इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 117 रन है।
  • केएल राहुल ने 50 टेस्‍ट की 86 पारियों में 2863 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनकी औसत 34.08 की और स्‍ट्राइक रेट 52.23 की रही है।
  • टेस्‍ट में केएल राहुल ने 14 फिफ्टी के साथ ही 8 सेंचुरी भी जड़ी हैं।
  • हालांकि, कई टेस्‍ट में राहुल बतौर विकेटकीपर नहीं खेले हैं।
  • बतौर विकेटकीपर उन्‍होंने 2 टेस्‍ट की पारियों में 113 रन बनाए हैं।
  • ईशान किशन ने अपने करियर में अब तक 2 टेस्‍ट खेले हैं।
  • इस दौरान 3 पारियों में उन्‍होंने 78 रन बनाए हैं।

एक्टिव प्‍लेयर्स का बतौर विकेटकीपर प्रदर्शन

  • ऋषभ पंत: 1457 रन
  • केएस भरत: 221 रन
  • ध्रुव जुरेल: 190 रन
  • ऋद्धिमान साहा: 115 रन
  • केएल राहुल: 113 रन
  • ईशान किशन: 78 रन

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Test: भारतीय टीम कहीं अपने ही घर में न हो जाए उलटफेर का शिकार, 3 कारणों से रोहित शर्मा के फूलने लगे हाथ-पैर