Smriti Mandhana आखिर पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेल रही हैं? कोच ऋषिकेश कानिटकर ने बताई वजह
Smriti Mandhana injury भारत महिला और पाकिस्तान महिला के बीच केप टाउन में महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 12 Feb 2023 07:32 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम को इस मुकाबले में अपनी उप-कप्तान स्मृति मंधाना की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। 26 साल की मंधाना प्रमुख मुकाबले से ऊंगली में चोट के कारण बाहर हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच ऋषिकेश कानिटकर ने मीडिया से पुष्टि की है कि मंधाना की ऊंगली में फ्रैक्चर नहीं हैं। उम्मीद की जा रही है कि मंधाना भारत के 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगी।
भारतीय टीम में मंधाना की गैरमौजूदगी में यस्तिका भाटिया पारी की शुरुआत शैफाली वर्मा के साथ करेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के समय कहा कि मंधाना अगले मैच तक फिट हो जाएंगी। उन्होंने कहा, 'स्मृति मंधाना ठीक हो जाएंगी, लेकिन आज के लिए हमने अतिरिक्त बल्लेबाज को आजमाया। हरलीन देओल टीम में हैं जबकि शिखा पांडे को मौका नहीं मिला है।'
बता दें कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मरूफ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद बिस्माह मरूफ ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। यह सूखा विकेट है और ज्यादा बदलाव नहीं है। इसलिए हम स्कोर खड़ा करना चाहेंगे।'
पाकिस्तान अपनी प्रमुख खिलाड़ी डायना बैग के खिलाफ खेल रही है। बैग की गैरमौजूदगी के बारे में बात करते हुए मरूफ ने कहा, 'यह दुर्भाग्यशाली बात है कि बैग हमारे साथ नहीं है, लेकिन अन्य लोगों के लिए प्रदर्शन करने का शानदार मौका है। हमें विश्वास है क्योंकि हमने पिछली बार भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी, लेकिन यहां परिस्थितियां अलग हैं।'
वहीं मैच में पहले गेंदबाजी करने के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि यहां की पिच थोड़ी ट्रिकी है। मेरे ख्याल से इस तरह के विकेट से हमें मदद मिलेगी।'
यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान महिला के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का लाइव कवरेज आप यहां पढ़ सकते हैंयह भी पढ़ें: Ellyse Perry ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की तीसरी महिला खिलाड़ी