Move to Jagran APP

WI vs ENG: 40 हजार की जनसंख्‍या वाले देश से निकलकर जड़ा शतक, Keacy Carty ने वेस्‍टइंडीज के लिए रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो हे केसी कार्टी ने एक ऐतिहासिक शतक जमाया। कीसी कार्टी अपने देश के लिए इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। बता दें कि कार्टी सिंट माटिन के रहने वाले हैं। सिंट माटिन एक कैरेबियाई देश है जिसकी जनसंख्या महज 40 हजार है। कार्टी का देश भले ही छोटे है लेकिन इस खिलाड़ी ने बल्ले से इतिहास दिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
WI vs ENG 3rd ODI: कीसी कार्टी ने रचा इतिहास
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में रौंदकर सीरीज पर पर कब्जा कर लिया। इससे पहले विंडीज टीम ने पहला वनडे मैच 8 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से मैच जीतकर वापसी की थी।

वहीं, आखिरी वनडे जीतकर वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वेस्टइंडीज की जीत के रियल हीरो ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी रहे, जिन्होंने दोनों ने शानदार सेंचुरी लगाई। कीसी कार्टी ने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।

WI vs ENG 3rd ODI: कीसी कार्टी ने रचा इतिहास

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे कीसी कार्टी ने एक ऐतिहासिक शतक जमाया। केसी कार्टी अपने देश के लिए इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। बता दें कि कार्टी सिंट माटिन के रहने वाले हैं। सिंट माटिन एक कैरेबियाई देश है जिसकी जनसंख्या महज 40 हजार है। कार्टी का देश भले ही छोटे है, लेकिन इस खिलाड़ी ने बल्ले से इतिहास दिया।

कीसी कार्टी ने इससे पहल 2024 मई के महीने में भी खास उपलब्धि हासिल की थी। मई 2022 में सिंट मार्टेन से वेस्टइंडीज के लिए वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे, जबकि अगस्त 2024 में केसी सिंट मार्टेन से वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

यह भी पढ़ें: WI vs ENG: वेस्टइंडीज क्रिकेट में जमकर ड्रामा, विकेट लेने वाला गेंदबाज कप्तान से झगड़ा करके गया मैदान से बाहर; जानें पूरा मामला

बता दें कि ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी के बीच 209 रन की साझेदारी बनी। इस दौरान उन्होंने डेसमंड हेन्स और विव रिचर्ड्स की जोड़ी के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। 1979 में रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हेन्स के साथ 205 रन बनाए थे।

कीसी कार्टी वनडे सीरीज के टॉप स्कोरर रहे

अगर बात करें कि ब्रिजटाउन में खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम ने तीसरा वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाते हुए रन आसानी से हासिल किया।  कार्टी ने 114 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ कीसी कार्टी वनडे सीरीज के शीर्ष स्कोरर भी रहे। उन्होंने 3 मैचों में 218 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने 139 और शे होप ने 128 रन बनाए। हालांकि, प्लेयर ऑफ द सीरीज तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्डे रहे, जिन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट चटकाए।