Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ind vs WI: राष्ट्रगान के बाद रोने लगे हार्दिक पांड्या, कप्तान की भावुक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

गौरतलब है कि पांड्या पहले भी कैमरे पर अपनी भावनाएं जाहिर कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत के बाद मैच के बाद एक साक्षात्कार के दौरान वह भावुक हो गए। ऑलराउंडर ने मैच के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से बहुमूल्य योगदान दिया और 3 विकेट लिए और बल्ले से 40 रन बनाए।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 04 Aug 2023 12:29 AM (IST)
Hero Image
राष्ट्रगान के बाद भावुक हुए कप्तान हार्दिक पांड्या। फोटो- ट्विटर

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार 03 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या को राष्ट्रगान के दौरान भावुक होते देखा गया। ऑलराउंडर को आंखों में आंसू आते और उन्हें पोंछते देखा गया।

गौरतलब है कि पांड्या पहले भी कैमरे पर अपनी भावनाएं जाहिर कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत के बाद मैच के बाद एक साक्षात्कार के दौरान वह भावुक हो गए। ऑलराउंडर ने मैच के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से बहुमूल्य योगदान दिया और 3 विकेट लिए और बल्ले से 40 रन बनाए।

राष्ट्रगान के बाद भावुक हुए हार्दिक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या राष्ट्रगान के बाद भावुक दिखे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारत की कप्तानी भी की। उन्होंने आखिरी वनडे में नाबाद 70 रन की दमदार पारी खेली थी। अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। खेल में आते ही, पांड्या कुछ दबाव में थे क्योंकि आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और पहले दो एकदिवसीय मैचों में वे केवल 5 और 7 के स्कोर ही दर्ज कर सके थे।

पहले टी20 में भारत को मिली हार

पहले टी20I में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149/6 रन बनाए। कप्तान रोवमेन पॉवेल अपनी टीम के लिए 48 रनों की पारी खेली। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले। वहीं, इसके जवाब में भारत ने 9 विकेट पर 145 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। वेस्टइंडीज के तीन गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले।