Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WI vs IND: वेस्टइंडीज में मस्ती करते हुए दिखे शुभमन गिल और Ishan Kishan, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Indian Team Tour WI भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां टीम दो टेस्ट मैच तीन मैच की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैच की सीरीजी खेलेगी। भारतीय टीम 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं मैच से पूर्व टीम ने प्रैक्टिस मैच खेला। साथ ही खिलाड़ी कैरेबियाई देश में खूब मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 08 Jul 2023 09:52 PM (IST)
Hero Image
भारतीय बल्लेबाजा शुभमन गिल और ईशान किशन। फोटो- ट्विटर

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की दोस्ती किसी से छुपी हुई नहीं हैं। दोनों भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। यहां, एक रेस्टोरेंट में सूशी खाते हुए दोनों ने फोटो शेयर किया है, जिसे फैंस के बीच खूब पंसद किया जा रहा है।

भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां, टीम दो टेस्ट मैच, तीन मैच की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैच की सीरीजी खेलेगी। भारतीय टीम 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं, मैच से पूर्व टीम ने प्रैक्टिस मैच खेला। साथ ही खिलाड़ी कैरेबियाई देश में खूब मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं।

शुभमन गिल ने शेयर की तस्वीर

दरअसल, शुभमन गिल और ईशान किशन भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दोनों वेस्टइंडीज में खूब मस्ती कर रहे हैं। इसकी बानगी शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट कर दी है। दोनों एक रेस्टरेंट में सूशी का जायका लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुभमन गिल ने कैप्शन में लिखा- 'प्रमाणित सुशी प्रेमी' हैं।

— Shubman Gill (@ShubmanGill) July 8, 2023

आईपीएल में किया था धमाकेदार प्रदर्शन

बता दें कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। शुभमन गिल ने 17 मैच में 890 रन बनाए। इस दौरान शुभमन गिल ने 3 शतक लगाए। साथ ही 4 अर्धशतक भी जड़े। वहीं, ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 15 मैच में 454 रन बनाए। इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की टीम

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार।