RCB के धाकड़ बल्लेबाज ने SA20 लीग में मचाया बल्ले से तहलका, 17 गेंदों पर ठोके 86 रन; तूफानी शतक जड़कर गेंद से भी किया कमाल
साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए विल जैक्स ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 41 गेंदों पर शतक ठोका। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान जैक्स ने 8 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 गगनचुंबी छक्के भी जमाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका टी-20 (SA20 League) लीग में विल जैक्स (Will Jacks) ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए जैक्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 41 गेंदों पर शतक ठोका। जैक्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 86 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। 240 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए जैक्स ने डरबन सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की खूब खबर ली।
विल जैक्स ने ठोका तूफानी शतक
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल विल जैक्स के आगे डरबन के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। जैक्स ने महज 42 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान जैक्स ने 8 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 गगनचुंबी छक्के भी जमाए। पिछले मैच में भी जैक्स का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 35 गेंदों पर 58 रन की दमदार पारी खेली थी।
Will Jacks century. 🔥
Brilliant striking, RCB have a firepower in batting.pic.twitter.com/hWgTfuuppt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2024
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मारी बाजी
विल जैक्स के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन लगाए। जैक्स के अलावा कॉलिन इंग्राम ने भी बल्ले से रंग जमाया और 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 रन कूटे। वहीं, फिन सॉल्ट ने 13 गेंदों पर 23 रन जड़े।यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: न्यूजीलैंड खेमे में दी कोरोना ने दस्तक, स्टार बल्लेबाज हुआ चौथे टी-20 से बाहर; बॉलिंग कोच भी निकले कोविड पॉजिटिव